ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु: इंस्टीट्यूट की लैब में ब्लास्ट, साइंटिस्ट की मौत, 3 घायल

बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के एरोस्पेस लैब में ब्लास्ट होने की खबर है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के एरोस्पेस लैब में ब्लास्ट होने की खबर है. बताया जा रहा है कि लैब में मौजूद हाइड्रोजन सिलिंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में वहां मौजूद एक साइंटिस्ट की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. मृतक साइंटिस्ट का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. वहीं कार्तिक, अतुल्य और नरेश कुमार इस ब्लास्ट में घायल हुए हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.

बेंगलुरू के रमैया हॉस्पिटल ने इस घटना के बाद मेडिकल बुलेटन जारी किया है. जिसमें हॉस्पिटल की तरफ से जानकारी दी गई है कि तीनों घायलों को काफी चोटें आई हैं. इनके चेहरे, पेट और हाथों में काफी चोट हैं. घायल नरेश के एक हाथ और पैर में फ्रैक्चर भी है. ब्लास्ट के चलते स्किन जलने की भी जानकारी है. हालांकि हॉस्पिटल ने कहा है कि तीनों फिलहाल खतरे से बाहर हैं.

बताया गया है कि घायल हुए तीनों युवक इंजीनियरिंग के छात्र हैं. ये सभी लोग उस वक्त लैब के अंदर मौजूद थे, जब सिलिंडर में ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट होने के कारणों की अभी जांच की जा रही है. साथ ही घायल युवकों से भी इस बारे में पता लगाया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×