ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊः नमाज पाबंदी पर विपक्ष हमलावर, तीन तलाक विधेयक का विरोध 

पढ़िए- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

नमाज पर नोटिस से विवाद, विपक्ष ने बोला हमला

नोएडा प्रशासन की तरफ से कई कंपनियों को एक पार्क में अपने कर्मचारियों को नमाज अदा करने से रोकने के लिए जारी नोटिस पर विवाद पैदा हो गया. बीएसपी ने इसे एकतरफा कार्रवाई बताया, जबकि बीजेपी ने कहा कि इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. नोएडा सेक्टर 58 पुलिस थाना के प्रभारी पंकज राय ने कुछ ही दिनों पहले 23 निजी कंपनियों को नोटिस भेज कर उनसे अपने मुस्लिम कर्मचारियों को एक स्थानीय पार्क में शुक्रवार की नमाज अदा करने से रोकने को कहा था. नोएडा प्रशासन ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना इजाजत धार्मिक जमावड़े की इजाजत नहीं होगी. बसपा प्रमुख मायावती ने इस कदम को अनुचित और एकतरफा कार्रवाई बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन तलाक विधेयक: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का विरोध

तीन तलाक विधेयक पर संसद में गुरुवार को चर्चा से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विरोध शुरू कर दिया है. इससे जुड़े सदस्यों ने कई राजनीतिक दलों से मुलाकात करके संसद में इस विधेयक का समर्थन न करने की अपील की है. बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने बताया कि तीन तलाक विधेयक को मुस्लिम समुदाय से विचार-विमर्श किए बगैर तैयार किया गया है, लिहाजा इसमें कई गंभीर खामियां हैं. इसे मौजूदा स्वरूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि पूरे मुस्लिम समुदाय पर बुरा असर डालने वाले इस विधेयक को पारित ना होने देने के लिये बोर्ड अपनी कोशिशें जारी रखे हुए है. इस सिलसिले में विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों से बातचीत हो रही है.

योगी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

उत्तर प्रदेश सरकार से नाराजगी जाहिर किए जाने के एक दिन बाद अपना दल- सोनेलाल की नेता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल देवरिया में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में नजर नहीं आईं. मुख्यमंत्री ने देवरिया में एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया शामिल नहीं हुईं. इस बारे में पूछे जाने पर अपना दल सोनेलाल के नेता अनुराग पटेल ने कहा अनुप्रिया को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण नहीं मिला था, लिहाजा वह इसमें शरीक नहीं हुईं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया के पति आशीष पटेल ने मिर्जापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान योगी सरकार के नेतृत्व के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी के सहयोगी छोटे दलों को सम्मान नहीं मिल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेसहारा गायों के लिए योगी का प्लान

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे छोड़ी गई गायों की उचित देखरेख के तत्काल उपाय करें और राज्य के कई हिस्सों में चारे की जमीन पर अतिक्रमण समाप्त करें. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में योगी ने बेसहारा गायों के लिए बेहतर रहने के स्थान मुहैया कराने के उपायों पर विचार के लिए समिति बनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर चारे वाली जमीन पर कोई अतिक्रमण है तो उसे समाप्त कराने के तत्काल प्रबंध किये जाए और संबंधित भूमाफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाए. सीएम ने कहा कि सरकार ने 16 नगर निगमों में से हर एक को दस करोड़ रुपये का आवंटन किया है, ये आवंटन बेसहारा गायों के लिए गौशालाएं बनाने के लिए है, हर जिले को गौशाला के लिए 1.2 करोड़ रुपये दिये गये हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×