ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान ने आज (मंगलवार को) बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी कर मोर्टार दागे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की सेना ने एक बार फिर मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी कर युद्धविराम का उल्लंघन किया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया-

पाकिस्तान ने आज (मंगलवार को) बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी कर मोर्टार दागे और बेवजह संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे बताया, भारतीय सेना भी मुहतोड़ जवाबी कार्रवाई कर रही है. बता दें कि पाकिस्तान भारतीय सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के इरादे से आए दिन नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहता है.

इससे पहले सोमवार को कुलगाम जिले के दामल हंजिपोरा में सुरक्षा बलों की आंतकियों के साथ तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों की मौत हो गई. जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के बाद पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने 3200 बार तोड़ा सीजफायर, 16 साल में सबसे ज्यादा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×