ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: एक ही परिवार के 16 कोरोना पॉजिटिव, तीन जिले सील

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में कुल 58 लोग कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. .बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 58 तक पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक बिहार के 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक सीवान में 27, पटना में 5, मुंगेर में 7, नालंदा में 2, गया में 5, गोपालगंज में 3, बेगूसराय में 5, लखीसराय, सारण, नवादा और भागलपुर में एक-एक समेत कुल 58 कोरोना के मरीज मिलें हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीवान के एक ही परिवार में 16 कोरोना पॉजिटिव

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को एक ही दिन 19 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसमें सीवान के एक ही परिवार के 16 लोग शामिल हैं. कहा जा रहा है कि ये सभी लोग एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में थे, जो ओमान से लौटा था.

गुरुवार को 19 लोगो के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से 17 लोग सीवान जिले के हैं. इनमें से 16 एक ही परिवार के हैं, जिसमें अधिकांश महिलाएं हैं.
संजय कुमार, बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव 

उन्होंने बताया कि इस परिवार के पहले चार नमूने आए, जिसमें चारों महिलाएं जिनकी उम्र 26 साल, 18 साल, 12 साल और 29 साल है, कोरोना से संक्रमित पाई गईं.

इसके बाद इस परिवार के पांच और नमूने आए, जिसमें भी सभी संक्रमित पाए गए. इनमें तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं. इसके बाद इस परिवार के सात लोगों के नमूनों की जांच कराई गई, जिसमें सभी पॉजिटिव पाए गए. इनमें पांच महिलाएं और दो पुरुष है.

0

तीन जिलों में कोरोना हॉटस्पॉट, सील किए गए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर तीन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों की पहचान कर उन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है. बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने गुरुवार को बताया कि नवादा, सीवान और बेगूसराय की कुछ जगहों कि पहचान कर पूरी तरह सील कर दिया गया है. वहां कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी. लोग घरों से नहीं निकल पाएंगे.

पांडेय ने कहा कि नवादा में 1, बेगूसराय में 6 और सीवान के उन मुहल्लों और गांवों को सील कर दिया गया है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक बिहार के 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक सीवान में 20, पटना में 5, मुंगेर में 7, नालंदा में 2, गया में 5, गोपालगंज में 3, बेगूसराय में 5, लखीसराय, सारण, नवादा और भागलपुर में एक-एक समेत कुल 51 कोरोना के मरीज मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश ने दिए जांच छमता बढ़ाने के निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना वायरस की जांच क्षमता बढ़ाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि, कुछ दूसरे जगाहों पर भी जांच केंद्र खोलने के लिए जरूरी कार्यवाही की जाए ताकि हर रोज ज्यादा से ज्यादा जांच हो सके.

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मुख्य सचिव और राज्य के दूसरे पदाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि, कोरोना संक्रमण को रोकने और संदिग्ध कोरोना मरीजों और पॉजिटिव कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करें. साथ ही उनके कॉन्टैक्ट की पहचान कर ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग कराएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×