ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः 3000 साल पुराने अवशेष की खोज, हादसे में 5 की मौत

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शेखपुरा से मिले 3,000 साल पुराने अवशेष

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शेखपुरा जिले के एक गांव में एक स्तूप की खोज की थी, जहां से 1,000 ईसा पूर्व यानी करीब 3,000 साल पुराने अवशेष मिले हैं. इन अवशेषों में मिट्टी के पात्र या बर्तन हैं, जिनके पुरातात्विक महत्व हैं.

के पी जायसवाल अनुसंधान संस्थान के कार्यकारी निदेशक बिजॉय कुमार चौधरी ने बताया, काले और लाल रंग में वस्तुओं के अवशेष करीब 1,000 ईसा पूर्व के प्रतीत होते हैं. हमें कुछ नक्काशीदार कलाकृति वाली लाल रंग की वस्तुएं भी मिलीं जो संभवत: नवपाषाण काल की हो सकती हैं. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से फोन पर निर्देश मिलने के बाद पुरातत्वविदों का एक दल शुरुआती खोज के लिये अरियारी खंड स्थित फारपर गांव रवाना हुआ.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य सरकार के विकास कार्यों का जायजा लेने के लिये अपनी विकास समीक्षा यात्रा के तहत शुक्रवार को गांव की यात्रा पर थे. इस दौरान मुख्य सचिव भी मुख्यमंत्री के साथ थे. नीतीश की नजर जब इस स्तूप पर पड़ी. उसके बाद इसकी जांच की गई. सीएम नीतीश कुमार को पुरातत्व में उनकी रुचि के लिये जाना जाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शराब की 539 पेटियां बरामद, आठ गिरफ्तार

बिहार के हाजीपुर जिले में पुलिस ने विदेशी शराब की 539 पेटियां एक ट्रक से बरामद की हैं. इसके साथ ही पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जो राज्य में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा हैं.

उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर प्रतिबंध है और नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस एवं आबकारी अधिकारी राज्य में शराब की तस्करी पर नजर रख रहे हैं. एसपी राकेश कुमार ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कल रात वैशाली जिले में एनएच 77 पर मंसूरपुर गांव के पास एक ट्रक को पकड़ा जो पंजाब में गुरदासपुर से आ रहा था.

पुलिस ने 4744 लीटर शराब बरामद की, जो 539 पेटियों में थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. आरोपियों से करीब सात लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

0

बंगाल में बिहार के मंत्री के साथ बदसलूकी

बिहार के एक मंत्री से बीरभूम जिले में मंदिर नगरी तारापीठ के एक होटल के कर्मचारियों ने कथित तौर पर बदसलूकी की. मंत्री के निजी सचिव एस कुमार ने बताया कि बिहार के शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की गई और उनके लोगों पर हमला किया गया जब उन्होंने बुकिंग राशि को रिफंड करने की मांग की.

कुमार ने बताया, हमने दो कमरे ऑनलाइन बुक किये थे. हालांकि, दोपहर में वहां पहुंचने के बाद हमने पाया कि कमरे मंत्री के लिये उपयुक्त नहीं थे. उन्होंने बताया कि होटल से वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया लेकिन उन्होंने मंत्री के साथ गाली-गलौच की. उन्होंने बताया, मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाया और हमें होटल छोड़ने को बाध्य किया गया. होटल के प्रबंधक सुनील गिरि ने हालांकि आरोपों का खंडन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमुई में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी लोग देवघर से पूजा कर वापस लौट रहे थे. चंद्रमंडीह के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि चकाई-देवघर मेन रोड पर बिशनपुर मोड़ के समीप असंतुलित होकर मारुति वैगनआर एक पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों की उम्र 30 से 35 के बीच बताई जा रही है.

उन्होंने बताया कि सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है. मुजफ्फरपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर अपने कुछ मित्रों के साथ देवघर से पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहारी अभिनेता अमेरिका में मचा रहा है धूम

पटना में पैदा हुए प्रभाकर शरण अपनी पहली स्पैनिश फिल्म एनरेडाडोस: ला कंफ्यूजन (इनटेंगल्ड: द कंफ्यूजन) से अब लैटिन अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकार बन गए हैं. यह फिल्म कोस्टा रिका की पिछले साल की लोकप्रिय फिल्मों में से एक रही.

इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि यह ऐसी पहली अमेरिकी फिल्म है जो बॉलीवुड स्टाइल में बनी है. इस फिल्म में बॉलीवुड की तरह ही नाच और गाने हैं. इसकी शूटिंग कोस्टा रिका, मुंबई और पनामा में हुई है. प्रभाकर के साथ इस फिल्म में मुख्य किरदार में नैन्सी डोबल्स हैं. वह यहां की टीवी होस्टेस हैं.

अभिनेता की योजना अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को मार्च-अप्रैल में हिंदी, अंग्रेजी और भोजपुरी में एक चोर, दो मस्तीखोर के नाम से रिलीज करने की है. यह फिल्म पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई थी और यह छह देशों कोस्टा रिका, पनामा, निकारागुआ, होंडुरास, ग्वाटेमाला और सान सल्वाडोर में रिलीज हुई थी. यह फिल्म कमाई के हिसाब से भी काफी सफल रही.

(इनपुटः PTI और IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×