फेज 6 की वोटिंग खत्म, 59.38 परसेंट हुई वोटिंग
बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर छठे फेज में प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग इन आठों सीटों पर वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (आरक्षित), सीवान और महाराजगंज में शांतिपूर्ण रहा.इन क्षेत्रों में 1.38 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के लिए 13,973 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इनमें सबसे अधिक 63.90 प्रतिशत वोटिंग पश्चिम चंपारण में हुई, जबकि सबसे कम महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 52.22% वोटिंग हुआ.
इस चरण में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जैसे दिग्गजों का राजनीति भविष्य दांव पर है.
होमगार्ड जवान की गलती से चुनाव अधिकारी की मौत
शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर एक सुरक्षाकर्मी की राइफल से गोली चलने से एक मतदानकर्मी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक शिवहर निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र पर एक होमगार्ड का जवान अपनी बंदूक को साफ कर रहा था. इस दौरान उसकी बंदूक से अचानक चली गोली चलने से 30 साल के मतदान अधिकारी शिवेंद्र किशोर को लग गयी जिससे उनकी मौत हो गयी.
शयामपुर भटहां थाना के प्रभारी सैफ अहमद खान ने बताया, "माधोपुर सुंदर स्थित मतदान केंद्र संख्या 275 पर एक होमगार्ड जवान सरयुग दास की राइफल से गलती से गोली चल गई, जो वहीं बैठे मतदानकर्मी शिवेंद्र किशोर को लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए.” खान ने बताया कि मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
शिवहर के एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बीजेपी उम्मीदवार को भीड़ ने बनाया बंधक
पश्चिमी चंपारण के सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार संजय जयसवाल पर भीड़ ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की. नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 162, 163 पर भीड़ ने एनडीए उम्मीदवार और मौजूदा सांसद संजय जयसवाल को घेर लिया और भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया. लाठी डंडे से लैस लोग संजय जयसवाल पर हमले की कोशिश कर रहे थे.
बचाव की स्थिति में सांसद के बॉडी गार्ड पुलिस ने भी फायरिंग की. उपद्रवी बार-बार सांसद को अपने कब्जे में लेना चाह रहे थे. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मौजूदा सांसद जायसवाल ने भड़काऊ बयान दिया जिसको लेकर लोगों में रोष उत्पन्न हो गया और मामला तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया.
बता दें कि संजय जयसवाल पश्चिमी चंपारण सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं और अगर इस बार जीत दर्ज करते हैं तो ये उनकी तीसरी जीत होगी. वहीं इस सीट से महागठबंधन की ओर से आरएलएसपी के टिकट पर बृजेश कुमार कुशवाहा मैदान में हैं.
आरजेडी और जेडीयू में चिट्ठी की जंग
लोकसभा चुनाव के छठे दौर के मतदान के दिन आरजेडी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के लोगों के नाम एक ओपन लेटर जारी किया.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने लेटर में उन्होंने कहा है कि यह पहला चुनाव है, जब मेरे पिता को साजिश के तहत चुनाव प्रचार से दूर किया गया है. सांप्रदायिक ताकतों से उनकी लड़ाई अब भी जारी है. हां, वे शारीरिक रूप से साथ नहीं हैं, इसलिए दिल थोड़ा सा भारी है. लेकिन, वैचारिक रूप से हर क्षण वे हम सबों के संग हैं.
तेजस्वी के इस लेटर के कुछ ही देर बाद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी बिहार के लोगों के नाम पत्र लिखकर तेजस्वी पर निशाना साधा। नीरज ने पत्र में हमला करते हुए तेजस्वी को अनुकंपा की राजनीति करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की राजनीति करने वाले अनुकंपा पर राजनीति में आए नेता अब बिहार के लोगों को पत्र लिख रहे हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक पर सुशील मोदी ने साधा लालू पर निशाना
राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर निशान साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लालू प्रसाद पाकिस्तान की खुशी में खुश होते हैं. लेकिन, सर्जिकल स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी जैसी गर्व करने वाली घटनाओं से इनके चेहरे पर मायूसी छा जाती है.
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू यादव पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाली देशी-विदेशी साजिश में शामिल हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिकी मैगजीन टाइम में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निंदात्मक लेख छपने से भी लालू प्रसाद इतने खुश हुए कि तुरंत उसके समर्थन में ट्वीट कर दिया. उन्होंने यह जानने की कोशिश भी नहीं की कि भारत के सम्मान और विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने वाला पत्रकार पाकिस्तानी नागरिक है. क्या एक पाकिस्तानी से कोई निष्पक्ष लेख की आशा कर सकता है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)