ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: BJP आरएलएसपी को 2 सीटें देने को तैयार, JDU का राबड़ी को खत

बिहार की बड़ी और खास खबरें

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी बिहार में आरएलएसपी को 2 सीटें देने को तैयार

बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) को दो सीटें देने की पेशकश की है. सूत्रों ने बताया, "बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और आरएलएसपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बीच बैठक के दौरान यह पेशकश की गई."

लोकसभा चुनावों में बीजेपी और जनता दल-युनाइटेड (जेडीयू) की ओर से जिस दिन बराबर की सीटों पर लड़ने का फैसला किया गया, उसी दिन कुशवाहा ने बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि वह इस पहल से खुश नहीं हैं. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव में आरएलएसपी ने एनडीए गठबंधन के साथ तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी.

(इनपुट IANS से)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले का आरोपी पटियाला जेल भेजा जाएगा

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बिहार के भागलपुर जेल से पटियाला जेल ट्रांसफर करने का निर्देश दिया. जस्टिस मदन बी. लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने ठाकुर को पंजाब के हाई सिक्योरिटी वाले जेल में भेजे जाने का आदेश दिया, जबकि बचाव पक्ष के वकील ने ठाकुर को दिल्ली भेजे जाने की अपील की.

कोर्ट ने अन्य आरोपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंजू वर्मा को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर भी असंतोष जताया.

दुष्कर्म आरोपी का सम्मान करने पर जेडीयू का राबड़ी को खत

JDU ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की उपाध्यक्ष राबड़ी देवी को खत लिखकर पूछा है कि क्या समाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए भ्रष्टाचार के साथ-साथ दुराचारी होना भी आवश्यक है? खत में पूछा गया है कि क्या दुष्कर्म के आरोपी को सम्मान देना जरूरी है? बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' के लिए नवादा पहुंचे. यहां तेजस्वी और नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद राजबल्लभ यादव की तस्वीर वाला पोस्टर पूरे नवादा में लगाया गया है.

इसी को लेकर ही जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राबड़ी देवी को खत लिखकर कई सवाल पूछे हैं.

नीरज ने पत्र में लिखा है, "आप महिला हैं, एक मां हैं, पत्नी हैं और बिहार की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. आप जहां एक महिला के दर्द को समझती हैं, वहीं दूसरी तरफ राजनीति की बारिकियों को भी समझती हैं. आपके पति और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं. क्या ऐसी स्थिति में एक दुष्कर्म के आरोपी को राजनीतिक सम्मान दिया जाना जरूरी है?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रो कबड्डी लीग : पटना पाइरेट्स की घर में लगातार तीसरी हार

कमजोर डिफेंस के कारण खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में मंगलवार को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. वीवो-प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के पटना लेग में तेलुगू टाइटंस ने मेजबान टीम को 53-32 से करारी शिकस्त दी.

तेलुगू टाइटंस की छह मैचों में ये चौथी जीत है. अब टीम के 21 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में शीर्ष पहुंच गई है.

वहीं, पटना पाइरेट्स को आठ मैचों में पांचवीं और लगातार तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी है. टीम 17 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×