ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:कोरोना से 96 लोग संक्रमित, अस्पताल के 100 कर्मचारी क्वारंटीन

पढ़ें बिहार से जुड़ी खबरें एक जगह

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में 96 लोग कोरोना से संक्रमित

बिहार में भी लगातार कोरना वायरस पॉजीटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार रात तक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 96 तक पहुंच गई है. रविवार को भोजपुर जिले में भी एक पॉजिटिव मरीज मिला. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने को बताया कि 7 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है, उन्होंने कहा कि 4 मामले नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के हैं, जिसकी उम्र 12, 18, 22 और 55 साल है, उन्होंने कहा कि ये सभी कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में थे.

इधर, बक्सर के भी दो लोगों को पॉजिटिव पाया गया है,इनमें एक 30 वर्ष के पुरुष और 28 साल की महिला शामिल हैं. ये सभी पहले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे.इसके अलावा भोजपुर में भी एक 25 साल का युवक को पॉजिटिव पाया गया.

रांची के अस्पताल के कर्मचारी समेत 100 लोग क्वारंटीन में

गुरुग्राम के एक अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक रिटायर सरकारी अधिकारी की मौत के बाद रांची के एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों समेत 100 से अधिक लोगों को क्वारंटीन किया गया है. झारखंड की राजधानी में बरियातू इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने वाले एक रिटायर जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) को 31 मार्च को ब्रेन हैमरेज हुआ था और उन्हें इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें 16 अप्रैल को गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया.

रांची के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) राय महिपत रे ने आईएएनएस को बताया, "अस्पताल के कर्मचारियों और उनके अपार्टमेंट के अन्य निवासियों को क्वारंटीन किया गया है. परीक्षण के लिए नमूने ले लिए गए हैं, हालांकि अस्पताल को सील नहीं किया गया है।"इस बीच, झारखंड में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 35 तक पहुंच गई, जिनमें रांची के हिंदपीरी इलाके के 18 लोग भी शामिल हैं.
रांची के सदर अस्पताल में एक बच्चे की डिलीवरी करने वाली एक महिला का भी पॉजिटिव परीक्षण आया है. वह हिंदपीरी इलाके की निवासी है. अधिकारियों के मुताबिक, तीन दिन के बच्चे का भी परीक्षण किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना की जंग में चिकित्सा टीमों के साथ जुटी एनडीआरएफ

बिहार में कारोना के खिलाफ जंग में प्रशासन और चिकित्सा टीमों के साथ एनडीआरएफ की टीम भी मुस्तैदी के साथ जुट गई है. राज्य के बक्सर, नालंदा, सीवान, बेगूसराय, मुंगेर, गया, नवादा और पटना जिलों में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में नौ बटालियन एनडीआरएफ की टीम राज्य व जिला प्रशासन और चिकित्सा टीमों के साथ लगातार काम कर रही है.
एडीआरएफ के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि बक्सर जिला के डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर में पिछले दो दिनों से एनडीआरएफ की कार्मिक टीम कमांडर सुरेश बिलुंग के नेतृत्व में जिला प्रशासन और चिकित्सा टीम को कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर स्थानीय लोगों के स्क्रीनिंग में मदद कर रही है.
नवादा जिला में टीम कमांडर फिरोज अहमद के नेतृत्व में एक टीम नवादा शहर में सैनिटाइजेशन के काम में लगी हुई है. सीवान राज्य में सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. अब तक यहां से 29 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

0

दिल्ली में फंसे पप्पू यादव ने बिहार आने के लिए नीतीश से मांगी अनुमति

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव इन दिनों दिल्ली में हैं. उन्होंने बिहार आकर लोगों की मदद करने के लिए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार आने की अनुमति मांगी है. पूर्व सांसद ने रविवार को नीतीश कुमार को इसके लिए एक पत्र लिखा है. पत्र में पूर्व सांसद ने लिखा है कि वे दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को मदद कर रहे हैं और बिहार के अलग-अलग जिलों में भी पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं.

लेटर में लिखा है, "पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पिछले तीन हफ्तों से भूखे, गरीबों, मजदूरों, छात्रों और बुजुर्गो को सहायता पहुंचा रहे हैं. इस मानवता बनाम महामारी महायुद्ध में मैं अपने लोगों के साथ खड़ा होकर उनका हौसला बढ़ाना चाहता हूं."

आगे उन्होंने लिखा, इस विकट परिस्थिति में बिहार के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को मिलकर युद्घस्तर पर कार्य करने की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×