ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:जमात से जुड़े 11 विदेशी गिरफ्तार,जेल से बाहर आ सकते हैं लालू

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के किशनगंज में तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशी गिरफ्तार

बिहार के किशनगंज में पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि ये सभी पर्यटन वीजा पर यहां आए थे. वीजा नियमों का उल्लंघन किये जाने और किशनगंज आने की जानकारी नहीं देने के मामले में इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी थी.

31 मार्च को इनकी मेडिकल जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट चार दिनों के बाद आयी और जांच में इन सभी में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया था.

आशीष ने कहा कि इन विदेशियों को एहतियात के तौर पर एक स्थानीय मस्जिद में अलग रखा गया था. इनमें 10 इंडोनेशिया और एक मलेशिया के नागरिक हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन लोगों ने कथित तौर पर धार्मिक उपदेश भी दिया जो कि उनके वीजा की शर्तों का उल्लंघन है. नतीजतन, उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू यादव को परोल पर रिहा कराने की कोशिश में जुटी JMM सरकार

चारा घोटाला मामले में 14 साल कैद की सजा पाये राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को परोल पर रिहा कराने की जुगत मे जुटी JMM ने राज्य के महाधिवक्ता को मंत्रिमंडल की बैठक में बुलाकर इस पर विस्तार से चर्चा की.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कांग्रेस कोटे के मंत्री कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अपनी पूर्व की घोषणा के अनुरूप लालू को पैरोल पर रिहा करने का प्रस्ताव रखा, जिसको गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के महाधिवक्ता को वहीं बुलाया और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की.

मुख्यमंत्री ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सात वर्ष तक की कारावास की सजा पाये अपराधियों को कोरोना वायरस संक्रमण संकट को देखते हुए जमानत देने के दिशानिर्देश एवं अन्य उपलब्ध कानूनी प्रावधानों के तहत प्रसाद को परोल पर रिहा करने का रास्ता बताने को कहा.

0

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 66 हुई

बिहार के बेगूसराय और नालंदा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी के संक्रमित मरीजों की संख्या 66 हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि 23 मार्च को दुबई से लौटे नालंदा जिले के एक 40 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. नालंदा जिले में पूर्व में कोरोना संक्रमण के दो मामले प्रकाश में आये थे जो अब ठीक हो चुके हैं.

संजय ने बताया कि बेगूसराय जिले में भी कोरोना संक्रमण का एक नया मामला (34) प्रकाश में आया है जिसके यात्रा इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमण के अबतक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, बेगुसराय में 08, मुंगेर में 07, पटना एवं गया में 5-5, गोपालगंज और नवादा में 3-3, नालंदा में दो तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं.

गौरतलब है कि ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कतर से लौटे और 21 मार्च को बीमारी से मर चुके मुंगेर निवासी व्यक्ति के संपर्क में बीते दिनों में 64 व्यक्ति आए थे जिनमें से 55 के सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिसमें से 11 में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस के खिलाफ पल्स पोलियों की तरह चलाया जाए अभियान : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को निर्देश दिया कि जहां कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उसे उसका केंद्र मानते हुये उसके 3 किलोमीटर की परिधि का घर-घर जाकर जांच करायें.

मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को एक बैठक के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में मुख्य सचिव दीपक कुमार और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के साथ समीक्षा करते हुए नीतीश ने निर्देश दिया कि, कोरोना वायरस संक्रमितों को चिन्हित करने के लिये पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर 16 अप्रैल से प्रभावित जिलों सिवान, बेगूसराय, नालंदा और नवादा में घर-घर परीक्षण अभियान चलाया जाय. इन जिलों के सीमावर्ती जिलों में भी जो क्षेत्र प्रभावित है, वहां भी घर-घर परीक्षण अभियान चलाया जाए.

उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार में अब तक जो कोरोना के 66 संक्रमण के मामले पाये गये हैं, उन मरीजों के निवास को केंद्र मानते हुये उसके 3 किलोमीटर की परिधि की भी घर-घर परीक्षण करायें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×