ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: मीसा भारती के खिलाफ आरोपपत्र दायर, कोर्ट परिसर में फायरिंग

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कैदियों की पेशी पर फायरिंग, एक जवान की मौत

बिहार के पटना जिले के दानापुर कोर्ट परिसर में बुधवार को कैदियों की पेशी के दौरान हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इस दौरान हालांकि कैदियों के भागने की योजना विफल हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेउर जेल से तीन कैदियों को अदालत में पेशी के लिए लाया गया था. कैदियों को जब अदालत के हाजत से पेशी के लिए अदालत ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस पर गोली चला दी गई, जिससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस के एक जवान (कांस्टेबल) की मौत हो गई.

(सोर्स- आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीसा भारती के खिलाफ ईडी ने दायर किया आरोपपत्र

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरजेडी नेता मीसा भारती और उनके पति शैलेंद्र कुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूरक आरोप पत्र दायर किया है. दिल्ली की एक अदालत में उनके खिलाफ ये आरोप पत्र दायर हुआ है. कोर्ट 27 जुलाई को चार्जशीट पर विचार करेगा. आरोपपत्र में 35 नए लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें कुछ कंपनियों के नाम भी शामिल हैं. अदालत में पूरक आरोपपत्र विशेष लोक अभियोजक अरुण त्रिपाठी ने दायर किया है. बता दें कि ईडी ने जुलाई, 2017 में मीसा और शैलेश के दिल्ली स्थित फार्म हाउस को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जब्त कर लिया था.

(सोर्स प्रभात खबर)

जेडीयू की नजर अब झारखंड पर

झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट सुनने के बाद करीब सभी राजनीतिक दल अपनी सियासी गोटी बिछाने लगे हैं. बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार चला रहे जनता दल (युनाइटेड) ने भी न केवल सियासत की बिसात पर अपने मोहरे उतारने की घोषणा कर दी है, बल्कि झारखंड में अपनी जमीन मजबूत करने में भी जुट गया है. जद (यू) ने वैसे तो झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है, परंतु सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने कम से कम 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी प्रारंभ कर दी है. पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड के नेताओं को टास्क देकर चुनावी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. इस बीच झारखंड में पार्टी को मजबूत करने की कवायद की जा रही है.

(सोर्स- आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गया: संदिग्ध मरीज हो रहे भर्ती, एक और बच्ची की मौत

मगध मेडिकल में जेई और एईएस संदिग्ध मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. गया-औरंगाबाद के अलावा झारखंड प्रदेश से यहां मरीज पहुंच रहे हैं. बुधवार की सुबह इलाज के लिए पहुंची झारखंड के पलामू जिले के पीपरा गांव की चार वर्षीय सुप्रिया कुमारी की मौत देर रात इलाज के दौरान हो गयी. अब तक मौत का आंकड़ा सात हो गया है. अब यहां अस्पताल में 16 संदिग्ध बच्चों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल व जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य व केंद्र सरकार भी इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के इलाज की सुविधा पर नजर रख रही है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अब तक यहां 28 संदिग्ध मरीज पहुंचे हैं. इनमें से सात की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. अस्पताल प्रशासन को बिना बताये ही तीन मरीजों को परिजन दूसरी जगह इलाज के लिए ले गये. दो मरीज के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

(सोर्स- प्रभात खबर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×