ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: NDA की रैली पर लालू की चुटकी, प्रशांत किशोर ने माफी मांगी

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी की संकल्प रैली पर लालू ने ली चुटकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित रैली में जमा हुए लोगों की संख्या पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुटकी लेते हुए तंज कसा है.

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि इतनी भीड़ तो उनके किसी पान की दुकान पर खड़े होने पर लग जाती थी. साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकारी तंत्र इस्तेमाल करने के बावजूद भी नितीश कुमार इतनी ही भीड़ इकठ्ठा कर पाए हैं. लगे हाथों लालू ने अपने विरोधियों को सलाह भी दे डाली और कहा की उन्हें अभी और मेहनत करने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के गांधी मैदान में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पांच साल के अपने कार्यकाल के विकास कार्यो का ब्यौरा दिया. साथ ही उन्होंने सेना के पराक्रम पर सवाल उठाने वालों पर जमकर निशाना साधा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर लगाया शहीद जवान की उपेक्षा का आरोप

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की 'संकल्प रैली' के पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विभिन्न मुद्दों को लेकर NDA पर हमला बोला है. रैली के पहले ही बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

कुपवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हुए बेगूसराय के CRPF जवान पिंटू सिंह के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट पर सरकार की तरफ से कोई भी नेता या मंत्री श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा. जबकि सभी वरिष्ठ नेता गांधी मैदान की 'संकल्प रैली' में व्यस्त थे.वहीं पीएम मोदी अपने भाषण में सेना के शहीदों के आत्मबल बढ़ाने की बात कर रहे थे.

बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार दावा करते हुए कहा कि राज्य के हर घर में बिजली पहुंच गयी है. साथ ही उन्होंने विरोधी पार्टी RJD पर हमला बोलते हुए कहा कि अब राज्य में 'लालटेन' की जरूरत समाप्त हो गई है. लालटेन राष्ट्रीय जनता दल का चुनावी चिन्ह भी है.

पटना के गांधी मैदान में NDA की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष महात्मा गांधी की जयंती तक बिहार के सभी घरों में शौचालय का निर्माण का लक्ष्य पूरा किया जायेगा.

उन्होंने महात्मा गांधी के बताए गए सात पापों का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशांत किशोर ने मांगी माफी

कुपवाड़ा में शहीद हुए बिहार के सिपाही पिंटू सिंह के पार्थिव शरीर को एनडीए नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि नहीं दिए जाने के बाद जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी है. प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस गलती के लिए माफी मांगी है.

शहीदों के अपमान की बात पर विरोधी दल के नेताओं ने NDA के नेताओं पर शहादत पर सियासत करने का भी आरोप लगाया है.

वहीं पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शहीद पिंटू कुमार के घर पहुंच कर आखिरी सलामी देते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी. NDA नेताओं की इस चूक की वजह से कल ट्विटर पर भी #BiharRejectsModi ट्रेंड कर रहा था.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस रैली पर तंज कसते हुए कहा कि इससे उनकी मंशा का साफ पता चलता है. वो शहीदों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 गीदड़ मिलकर भी 1 शेर का मुकाबला नहीं कर सकते: मोदी

बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 'संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कहा कि दस गीदड़ मिलकर एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते.

पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए उन्होंने पीएम का धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने राज्य के हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को विशेष धन्यवाद दिया.

इसके अलावा सुशील मोदी ने इस रैली में 5 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का भी दावा किया. प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले पांच सालों में एक बार भी काम से छुट्टी नहीं ली है. देश को पहली बार ऐसा पीएम मिला है जो चौबीसों घंटे काम करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×