ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः मुजफ्फरपुर केस-आरोपियों की रिमांड बढ़ी, RLSP को RJD का साथ

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुजफ्फरपुर कांड आरोपियों की रिमांड 12 सितंबर तक बढ़ी

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य ब्रजेश ठाकुर सहित सभी 10 आरोपियों की न्यायिक रिमांड अदालत ने 12 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी. विशेष पोक्सो न्यायाधीश आर पी तिवारी ने यह आदेश जारी किया. सभी आरोपियों को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. अदालत परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और 8 अगस्त की घटना को देखते हुए आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं किया गया.

8 अगस्त को कुछ लोगों ने मुख्य आरोपी ठाकुर पर हमला किया था और उसके चेहरे पर काली स्याही फेंक दी थी. ठाकुर ने अदालत से कहा कि उसकी जान को खतरा है क्योंकि उसे जेल में एक माओवादी के साथ रखा गया है. हालांकि अदालत ने मामले में यह कहते हुए हस्तक्षेप से इनकार कर दिया कि कैदियों को कहां रखा जाए, यह जेल अधिकारियों पर निर्भर करता है. उम्मीद है कि मामले की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही ठाकुर की रिमांड की मांग कर सकती है.

(इनपुटः भाषा)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपेंद्र कुशवाहा को मिला तेजस्‍वी का साथ

वैशाली जिले में पिछले दिनों आरएलएसपी नेता और प्रखंड प्रमुख की हत्‍या कर दी गई थी. इसके बाद आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ही गठबंधन की राज्‍य की नीतीश सरकार में कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े किए थे. अब कुशवाहा को इस मुद्दे पर आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव का भी साथ मिला है. इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

कुशवाहा को बीते कुछ समय से एनडीए, खासकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज बताया जा रहा है. हालांकि, उन्‍होंने एनडीए छोड़ने की किसी आशंका से इनकार किया था.

तेजस्‍वी यादव ने जंदाहा जाकर मृतक आरएलएसपी नेता मनीष साहनी के परिजनों से मुलाकात कर उन्‍हें सांत्‍वना दी. तेजस्वी ने कानून व्‍यवस्‍था के मुद्दे के बहाने उपेंद्र कुशवाहा को साथ लाने की कोशिश की है. इससे पहले भी आरजेडी नेता आरएलएसपी के कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं. यहां तक कि तेजस्वी सहित कई आरजेडी नेता उपेंद्र कुशवाहा को साथ आने का न्योता भी देते रहे हें.

(इनपुटः जागरण)

0

मधेपुरा का संजीव BPSC टॉपर

बिहार लोक सेवा आयोग की 56-59वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के संजीव कुमार सज्जन ने इस परीक्षा में टॉप किया है. हालांकि वह फिलहाल उत्तर प्रदेश में डीएसपी के पद पर काम कर रहे हैं.

संजीव अब बिहार में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) के रुप में अपनी सर्विस की शुरुआत करेंगे. सज्जन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा साल 2015 में सेलेक्ट हुए थे. सज्जन ने बताया कि पहले और दूसरे प्रयास में उन्हें नाकामयाबी हासिल लगी थी. लेकिन तीसरे कोशिश में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया.

(इनपुटः प्रभात खबर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 को बिहार में प्रवाहित की जाएगी वाजपेयी की अस्थियां

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गंगा नदी सहित बिहार की सभी नदियों में 22 अगस्त को प्रवाहित की जाएगी. बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने इस बात की जानकारी दी.

बीजेपी के प्रदेशअध्यक्ष नित्यानंद राय दिल्ली से वाजपेयी की अस्थियां लेकर आगामी 21 अगस्त को पटना पहुंचेंगे. बीजेपी संगठन के सभी नेता, केन्द्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और कार्यकर्त्ता अस्थि कलश को लेकर पटना गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेंगे. जहां पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग उसके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. उसके बाद अगले दिन 22 अगस्त को पटना में गंगा नदी में वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित की जायेगी. देवेश ने बताया कि उसी दिन बिहार की अन्य नदियों में वाजपेयी की अस्थियों को प्रवाहित करने के लिए ले जाया जायेगा.

(इनपुटः PTI)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर कांड पर मंत्री ने इस्तीफे की मांग को ठुकराया

बिहार के शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया. आरजेडी ने मुजफ्फरपुर कांड को लेकर शर्मा के इस्तीफे की मांग की है.

मंत्री ने इस मांग को खारिज करते हुए इस पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को विपक्ष के नेता का पद छोड़ने के लिए कहा है क्योंकि वह भ्रष्टाचार मामलों में आरोपी है. मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक शर्मा ने कहा कि यदि इस मामले में उनके शामिल होने के बात साबित हो जाती है तो वह इस्तीफा दे देंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा था,‘‘ सुरेश शर्मा को इस कांड के प्रमुख आरोपी ब्रजेश ठाकुर के एक करीबी के रूप में जाना जाता है. यदि मुख्यमंत्री सोचते है कि वर्मा के इस्तीफे के बाद यह मामला शांत हो गया है तो वह गलती कर रहे है. हम कैबिनेट से शर्मा को हटाने के लिए दबाव बनायेंगे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन बच्चों की डूबने से मौत

कटिहार जिले में दो अलग-अलग हादसों में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. कोढ़ा थाना अध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि फुलवरिया नहर में डूबने से दो लड़कियों ललिता मुर्मु और नीलू हसदा की मौत हो गई. वहीं कुर्सेला थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि कमलाकानही गांव में एक नदी में अभिनंदन शर्मा नाम के बच्चे की नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है.

(इनपुटः भाषा)

ये भी पढ़ें- Qलखनऊः अखिलेश के हेरिटेज होटल पर संकट,केरल की मदद करेगी योगी सरकार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×