ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: बिहार में बेलगाम अपराधी,BJP सांसद ने ही खोली सुशासन की पोल 

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

NDA की संकल्प रैली की तैयारियां जोरों पर

3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली NDA की 'संकल्प रैली' की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी के कई दिग्गज नेता एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद एवं बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली 'संकल्प रैली' का न्यौता बिहारवासियों को दिया. भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार फिर से केन्द्र में बने इसके लिए बिहार के कोने-कोने से लाखों लोग 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में जुटेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में अब घर खरीदना हुआ आसान

जीएसटी काउंसिल की हुई 33 वीं बैठक में किफायती आवासों पर GST की दर कम करने के बिहार सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर हरी झंडी दे दी गई है. नई दर लागू होने से राजधानी पटना जैसे शहरों के आवास क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा. पटना पिछले कई वर्षों से जीएसटी की अधिक दर के कारण मंदी के दौर से गुजर रहा था.

अपने इस ऐतिहासिक निर्णय में जीएसटी काउंसिल ने किफायती आवासों के लिए टैक्स की दर बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट के 8% से घटा कर 1 प्रतिशत कर दी है. साथ ही गैर किफायती आवासों पर टैक्स की दर 12 से घटा कर मात्र 5 प्रतिशत कर दी गई है.

राजधानी पटना में बेलगाम अपराधी

बिहार में प्रतिदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से राज्य सरकार के सुशासन के दावों की पोल खुल रही है. शनिवार की शाम अपराधियों ने शहर के पॉश इलाके न्यू डाकबंगला रोड स्थित पाल स्वीट्स के मालिक पुरषोत्तम कुमार को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. अपराधियों ने बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर के घर से चंद कदमों की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया.

वहीं, हत्या के विरोध में सैकड़ों लोगों ने रविवार को शहर के बाकरगंज चौराहे पर आजगनी कर प्रदर्शन किया. पुलिस आप-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है और जल्द जी उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लक्षद्वीप लोकसभा सीट से जेडीयू ने मोहम्मद शादिक को उतारा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिन के दौरे पर लक्षद्वीप में हैं. जेडीयू ने इस केंद्र शासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए पार्टी उम्मीदवार की घोषणा की है. पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यहां से अपने एकमात्र उम्‍मीदवार डॉ. मोहम्मद शादिक को चुनावी मैदान में उतारा है. उनके पक्ष में उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया.

डॉ. मोहम्मद शादिक मशहूर सोशलिस्ट नेता मोहम्मद कोया कुन्नमकालाम के पुत्र हैं जिन्होंने 2004 में इस सीट पर जितने में सफलता पाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सांसद ने खोली सुशासन की पोल

आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, बिहार में नीतीश कुमार की सरकार से बहुत नाराज हैं. इस चक्कर में उन्होंने बिहार सरकार के सुशासन की पूरी पोल खोल दी. प्रदेश के बिगड़े हालात से खफा सिंह अपने संसदीय क्षेत्र आरा में बिहार चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्‍ट्री के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

राजकुमार सिंह ने नीतीश कुमार की सरकार को सबसे पहला आईना शिक्षा विभाग में दिखाया . उन्‍होंने कहा कि अकेला बिहार ऐसा प्रांत है, जहां सरकारी स्‍कूलों में शिक्षक नहीं जाते हैं . इन स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों का क्‍या होगा . केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का भी हाल बहुत बुरा है .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×