ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: आज 872 Cr की योजनाओं का उद्घाटन, राहुल का ‘भगवान राम’ रूप

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें   

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गडकरी आज 872 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को बिहार में 871.61 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली सात सड़क और नदी परियोजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.

गडकरी रक्सौल में 505 करोड़ रुपये के दो नेशनल हाईवे परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन करेंगे. इसमें नेशनल हाईवे 28-ए पर पिपराकोठी से मोतिहारी और रक्सौल तक 69 किमी सड़क मार्ग का चौड़ीकरण का काम शामिल है. इसकी अनुमानित लागत 333.60 करोड़ है. इसके अलावा एनएच-28बी पर छपरा से मिसरौली तक 2 लेन 40 किमी का उद्घाटन है. इसमें 171.40 करोड़ की लागत आने का अनुमान है.

गडकरी 12.9 करोड़ रुपये की लागत से गंडक नदी में गाद निकालने के काम के तहत हाजीपुर से त्रिवेणी घाट तक 300 किलोमीटर लंबे नदी मार्ग का विकास कार्य शुरू करेंगे. इसका उद्देश्य जल परिवहन सुविधा चालू करना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉर्ज का निधन हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत जॉर्ज फर्नांडिस के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर फूल अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने फर्नांडिस की पत्नी से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्नांडिस का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. उनके निधन से उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया है.

नीतीश ने पत्रकारों से कहा, "जॉर्ज साहब के निधन से हम सभी बहुत दुखी हैं. जॉर्ज साहब का जो योगदान इस देश की राजनीति में रहा है और जो कुछ भी उन्होंने समाज के लिए किया है, वो हमेशा याद रखा जाएगा. उनकी इच्छा-शक्ति बहुत मजबूत थी. अपनी युवा अवस्था से ही उन्होंने जिस ढंग से लोगों के हक की लड़ाई लड़ी, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. संसद में उनका योगदान अहम रहा है. रक्षामंत्री, रेल मंत्री और अन्य मंत्रालयों के मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका भुलाई नहीं जा सकती है."

देश के पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर बिहार में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

कांग्रेस के पोस्टर में राहुल गांधी 'भगवान राम'

बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तीन फरवरी को होने वाली 'जन आकांक्षा रैली' को लेकर जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से लेकर आम कार्यकर्ताओं में जोश है, वहीं पटना में लगाए गए एक पोस्टर में पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान राम के अवतार के रूप में दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर ये काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पटना में लगाए गए इस पोस्टर में राहुल गांधी को 'भगवान राम' के रूप में दिखाया गया, जिसमें वे धनुष-बाण भी लिए हुए हैं. इस पोस्टर में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित बिहार के भी नेताओं की तस्वीर है. पोस्टर में बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए बड़े अक्षरों में लिखा गया है, "वे राम नाम जपते रहे, तुम बनकर राम जियो रे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहाबुद्दीन और 7 अन्य के खिलाफ आरोप तय

बिहार में सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और अन्य 7 लोगों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं. इस मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी. तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्‍मद शहाबुद्दीन की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने हुई.

कोर्ट ने आरोप तय किए जाने से पहले शहाबुद्दीन सहित सभी आरोपियों को उन पर लगाए गए आरोपों को पढ़कर सुनाया. पिछले पांच जनवरी को एडीजे कोर्ट से इस केस को विशेष कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था. शहाबुद्दीन के अलावा भागलपुर जेल में बंद अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हुई. वहीं मुजफ्फरपुर जेल में बंद अन्य

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×