ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: कुशवाहा का विवादित बयान, शरद यादव ने किया सरेंडर

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पहले एक बार फिर से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. एनडीए में शामिल जेडीयू सुप्रीमो नीतीश ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए फिर से विशेष राज्य की मांग को सामने रखा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले को लेकर दोनों दलों में कोई भी मतभेद नहीं है.

हम अब भी बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के पक्ष में हैं. यह मुद्दा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर नीतीश काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने कहा कि उनका पूरा विश्वास है कि परिणाम उनके पक्ष में होंगे. केंद्र में सरकार बनाने को लेकर भी वो काफी आश्वस्त दिखे. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में अगली सरकार एनडीए की बनने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह के भोज में शामिल हुए नीतीश कुमार

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल रुझान के आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से दिल्‍ली में दी गई डिनर पार्टी में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए.

23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एनडीए के घटक दलों के लिए इस डिनर का आयोजन किया गया था. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शॉल देकर सम्‍मानित किया. इस अवसर पर उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोज से पहले बीजेपी मुख्यालय में अपने कैबिनेट के सदस्यों से मुलाकात की. इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा अमित शाह सहित एनडीए सरकार में घटक दलों के मंत्री भी शामिल हुए.

0

उपेंद्र कुशवाहा का विवादित बयान

आरएलएसपी नेता और एनडीए सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विवादित बयान दे दिया है . उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि अगर जरूरत पड़े तो आप अपने हथियारों के साथ ईवीएम को लूटने से बचाने की कोशिश करें.

कुशवाहा ने कहा कई जगह से खबरें आ रही हैं कि ईवीएम मशीन को अभी इधर से उधर किया जा रहा है. उन्होंने समर्थकों से कहा कि ईवीएम को बचाने के लिए हथियार भी उठाना पड़े तो उठाइए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महागठबंधन के सभी घटक दल के नेताओं की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि पहले तो बूथ लूट की घटना होती थी लेकिन यह आश्चर्य है कि 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम को ही लूटने का प्रयास किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आचार संहिता उल्लंघन मामले में शरद यादव ने किया सरेंडर

लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक और मधेपुरा लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार शरद यादव ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिहार शरीफ की अदालत में सरेंडर किया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए शरद यादव को जमानत दे दी. इस मामले में अगली सुनवाई 23 मई को होगी.

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में शरद यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसी मामले में शरद यादव ने मंगलवार को सरेंडर किया.

शरद यादव ने एग्जिट पाेल में एनडीए को बहुमत मिलने दावों को गलत बताया. उन्होंने कहा एग्जिट बिल्कुल ही फर्जी है. सही आंकड़े 23 मई को आयेंगे. उसके बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि यह एग्जिट पोल पूरी तरह शेयर बाजार को लेकर मेन्यूप्लेट किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील मोदी ने ईवीएम और एग्जिट पोल विवाद को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर ईवीएम और एग्जिट पोल नतीजों पर विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत में 1980 से 2014 तक जितने चुनाव हुए उन पर 133 एक्जिट पोल कराये गये और इनमें 2004 को छोड़ कर लगभग सभी सही साबित हुए. एक अध्ययन के मुताबिक एक्जिट पोल 97 फीसद तक खरे उतरे. जो लोग ईवीएम, चुनाव आयोग और एक्जिट पोल पर बेतुके सवाल उठा रहे हैं, वे सम्भावित जनादेश को नकारने के कुतर्क गढ़ रहे हैं.

सुशील मोदी ने शानदार मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग ने ईवीएम जैसी टैम्पर-प्रूफ मशीन का उपयोग कर लोकसभा की 542 सीटों के लिए जितनी कुशलता से मतदान कराया, उससे 67.11 फीसद लोगों ने वोट डाले. पश्चिम बंगाल की हिंसा के बावजूद अब तक के संसदीय चुनावों में यह सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×