ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: 15 अगस्त की मिठाई खाकर 40 बच्चे बीमार,बीजेपी नेता गिरफ्तार

कटिहार गंगा नदी में नाव पलटने से दो लापता,बिहार के एक और NGO में यौन शोषण

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को बांटी गई मिठाई से 40 बीमार, 10 की हालत गंभीर

मधुबनी के राजनगर भगवानपुर स्थित प्राइवेट इंस्टिट्यूट में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में मिठाई खाने से 40 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को इलाज के लिए तुरंत राजनगर पीएचसी लाया गया. मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक बीमार बच्चों में करीब 10 की हालत गंभीर बनी हुई है.

पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. पीएस झा ने बताया कि बीमार बच्चों में सब के सब उल्टी और पेट में शिकायत होने की बात कहते हुए आए थे. इसमें करीब 10 से अधिक की हालत ज्यादा नाजुक थी.

इनपुट:हिंदुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कटिहार गंगा नदी में नाव पलटने से दो लापता

कटिहार जिले के मनिहारी गंगा नदी मे नाव पलटने से दो लोगो के लापता होने की खबर सामने आई है. गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. ये घटना बुधवार दोपहर डेढ़ बजे अंचल के मिर्जापुर काली मंदिर घाट के आसपास की है. की है. सुत्रों के मुताबिक विश्वनाथ यादव 68 साल और कंचन कुमार यादव दियारा से मवेशियों के लिए चारा लेकर वापस आ रहे थे. तभी गंगा नदी पार करने के दौरान हवा के झोंके मे नाव पलट गई.

कंचन यादव के भाई जोधन ने बताया कि ये भैंस के दूध बेचकर कंचन को इंटर तक पढ़ाई कराई थी. इन सभी को आशा थी की वह आगे इम्तिहान पास कर नौकरी पाकर घर चलायेगा.

(इनपुट:हिंदुस्तान)

बिहार: स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश कुमार का ऐलान- संविदा कर्मियों को भी मिलेगा सरकारी सेवाओं का लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद यह घोषणा की है कि संविदा पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को भी सरकारी सेवाओं के बहुत से लाभ मिलेंगे.

नीतीश ने कहा कि संविदा कर्मियों के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने कई सकारात्मक अनुशंसाए की हैं, जिन्हें लागू करने के लिए हमने संबंधित विभागों को निर्देश दे दिया है. इनमें मानदेय/पारिश्रमिक का निर्धारण, अवकाश, कर्मचारी भविष्य निधि आदि प्रमुख हैं. इसका लाभ करीब तीन लाख संविदा कर्मियों को मिलेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 12 घोषणाएं की.

मुख्यमंत्री ने बिहार में लागू शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों में भी शराबबंदी की मांग उठने लगी है. बिहार में यह सफल होता है तो पूरे देश में इसका प्रभाव होगा और गांधी के 150 वीं जयंती पर इससे बड़ी श्रद्धांजलि उनके लिए और कोई नहीं हो सकती है.

(इनपुट:हिंदुस्तान)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के एक और NGO में यौन शोषण, आरोपित BJP नेता गिरफ्तार, पार्टी ने निकाला

बिहार की एक और एनजीओ पर यौन शोषण का मामला सामने आया है. पटना मेें संचालित एक एनजीओ 'बुद्धा फाउंउेशन' में काम करने वाली एक महिला ने संचालक बीजेपी नेता बबन यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. बबन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय ने आरोपित नेता को पार्टी से बर्खास्‍त कर दिया है.

पटना के दीघा थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला के मुताबिक बीजेपी नेता बबन यादव बीते डेढ़ साल से उसका यौन शोषण कर रहे थे. 14 अगस्‍त को उन्‍होंने महिला के घर जाकर मारपीट भी की. महिला बबन यादव के एजनीओ बुद्धा फाउंडेशन  में कर्मचारी है. यह एनजीओ महिलाओं को जागरूक करती है.

इनपुट:दैनिक जागरण

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में बाढ़ का कहर, सहरसा सुपौल समेत कई गाव में पानी भरा

कोसी बराज से पानी का डिस्चार्ज बुधवार शाम छह बजे 2.72 हजार क्यूसेक रिकार्ड किया गया है. इससे सहरसा और सुपौल जिलाें में तटवर्ती इलाके जलमग्न हो गए हैं. उधर, कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि से दरभंगा के घनश्यामपुर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. व्यवस्था में कमी-कोताही की शिकायत के बीच एनडीआरएफ की टीम मौका-मुआयना करने में लगी है.

कोसी के जलस्तर में बढोतरी से तटबंध के बीच बसे दर्जनों गांव में बाढ़ा का पानी पानी के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बाढ़ से सुपौल के सरायगढ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सियासी, ढोली, बनैनिया, बलथरवा, किशनपुर के मौजहा, नौआबाखर, परसामाधो  में लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

दरभंगा के कई गांव बाढ़ से घिरे
कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि से घनश्यामपुर प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. इससे दोनों तटबंधों के बीच बसे गांवों की हालत खराब हो गई है.

इनपुट:दैनिक जागरण

यह भी पढ़ें: Q लखनऊः देवरिया कांड में SP को हटाया, योगी ने संतों को दी ये सलाह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×