ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः NDA में जल्द होगा सीटों का बंटवारा, कोर्ट में कैदी का मर्डर

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीतीश कुमार ने फिर उठाया विशेष दर्जे की मांग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाया है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना तर्कसंगत है.

“सभी पार्टियों ने बिहार के विशेष दर्जे का सपोर्ट किया है. हम अपनी मांग पर कायम हैं, क्योंकि विशेष दर्जे की मांग तर्कसंगत है. मेरा मानना है कि हर मायने में बिहार पिछड़ा है, प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी बिहार निचले पायदान पर है. बिहार हर साल प्राकृतिक आपदाएं झेलता है.”
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

उन्होनें कहा कि हमलोग बिहार को विशेष दर्जे की मांग 2006 से उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे 15वें वित्त आयोग के सामने भी रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक महीने के भीतर NDA में हो जाएगा सीटों का बंटवारा

एनडीए में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की 40 सीटों का बंटवारा एक महीने के भीतर हो जाएगा. बीजेपी और उसके सहयोगी दल कितनी सीटों पर लड़ेंगे, इसका फॉर्मूला करीब-करीब तय हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चार से पांच सप्ताह के भीतर लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का समझौता सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी घटक दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

जेडीयू, एलजेपी, आरएलएसपी बिहार में एनडीए की सहयोगी है. जेडीयू 20 से ज्यादा सीट मांग रही है. वहीं एलजेपी और आरएलएसपी भी पिछली बार की जीती सीटों पर अपना दावा पेश कर चुकी हैं.

2014 चुनाव में जेडीयू एनडीए का हिस्सा नहीं था. उस चुनाव में उसे सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली थीं. बीजेपी को 22, एलजेपी को 6 और आरएलएसपी को 3 सीटें मिली थी.
0

अदालत परिसर में कैदी की गोली मारकर हत्या

पूर्वी चंपारण जिले के ढाका में बदमाशों ने अदालत आ रहे एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, मोतिहारी जेल में बंद अभिषेक झा को सोमवार को रंगदारी के मामले में ढाका अदालत में पेशी के लिए लाया जा रहा था. इसी दौरान उस पर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी.

बदमाशों ने इस दौरान पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दी. गोली लगने के बाद घायल बंदी को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्वी चंपारण के एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी कर रही है. सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य में इस साल लगाए जाएंगे 1 करोड़ पेड़ः सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि ग्रीन एरिया बढ़ाने के लिए पूरे राज्य में इस साल एक करोड़ से ज्यादा पौधरोपण करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इस साल बारीश के मौसम में वन प्रमंडलों की तरफ से 49 लाख और वानिकी कार्यक्रम के तहत किसान 58 लाख पौधे लगाएंगे.

वन महोत्सव के दौरान स्कूल, अस्पताल और अन्य संस्थाओं के परिसर, सड़क, नहर और बांधों के किनारे पौधरोपण के लिए वन विभाग इच्छुक संस्थाओं को नि:शुल्क पौधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया. सुशील मोदी ने कहा कि वन महोत्सव के दौरान पटना जिला में दो लाख और पटना शहर में एक लाख पौधारोपण किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोजपुर में पेट्रोल पंप से लूट

भोजपुर जिले के एक पेट्रोल पंप से नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को तीन लाख 96 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि लुटेरे संख्या में चार थे और उन्होंने देर रात के बाद करीब दो बजे हथियार के बल पर पेट्रोल पंप में तैनात तीन कर्मचारियों को अपने कब्जे में लेकर पंप के कैश बॉक्स में रखी नकदी लूट ली.

उन्होंने बताया कि फरार होने से पहले अपराधियों ने पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचा दिया जिसे ठीक करवाया जा रहा है तथा अपराधियों की पहचान के लिए कोशिश जारी हैं.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढे़ं- मॉनसून सत्र:राज्यसभा उपसभापति के लिए कोई नाम तय नहीं कर सका विपक्ष

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×