ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: प्रशांत किशोर का नीतीश पर वार,तेजस्वी ने लगाई PM से गुहार

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल डिस्टेंस पर वीडियो के जरिए पीके ने नीतीश पर साधा निशाना

देश भर में फैले कोरोना संकट के बीच सियासी बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भले ही बिहार में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर.

पीके ने ट्वीट में लिखा है, “भारी तकलीफ और मुसीबतों को झेल कर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुंचने वाले गरीब लोगों के लिए नीतीश कुमार की सोशल डिस्टेंसिंग और क्वॉरेंटीन की यह व्यवस्था दिल को दहला देने वाली है.”

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 है, जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है. प्रशांत किशोर पहले जेडीयू के उपाध्यक्ष थे, लेकिन कई मुद्दों पर पार्टी लाइन से हटकर अपनी राय रखते रहे, जिसके कारण उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसके बाद से किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से बिहार के लोगों को बचाने की गुहार लगाई

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक वीडियो के जरिए बिहार को कोरोना से बचाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. इस वीडियो में कुछ महिला डॉक्टर एक गीत के जरिए आवश्यक सामानों को उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवद्र्घन से प्रार्थना करते हुए वीडियो ट्वीट किया है, "देश को 56 सांसद (50 राजग) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डॉक्टर्स को वीडियो बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है. मैं नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवद्र्घन जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि डॉक्टरों को जांच-उपचार के उचित उपकरण मुहैया करा कर 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए."

यह वीडियो बिहार के किसी एक बड़े सरकारी अस्पताल का बताया जा रहा है, जिसमें कई महिला डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर के अंदर अपने सहकर्मियों के साथ सैनिटाइजर, मास्क और ग्लब्स के लिए गुहार लगा रही हैं. इस वीडियो में डॉक्टरों को कहते सुना जा रहा, "वो गाइनोलजी विभाग में कार्यरत हैं, इस कारण उन्हें सही ढंग का मास्क या फिर सैनिटाइजर मिल पाया है."

नीतीश का अधिकारियों को निर्देश, बाहर से आ रहे लोगों को परेशानी न हो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के हरसंभव प्रयास और राज्य के बाहर से आ रहे लोगों की परेशानी को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बाहर से आ रहे लोगों को कोई परेशानी न होने दें और उन्हें दी जाने वाली सुविधाएं सही तरीके से मुहैया कराएं. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को फोन कर उनकी समस्याओं और उन्हें प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जाए तथा उन्हें जो भी समस्याएं हो रही हैं उनके समाधान के लिए कार्रवाई करते हुए उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाए.
मुख्यमंत्री ने सूचनादाताओं से उनका फीडबैक प्राप्त कर उसी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, बाहर फंसे हुए लोगों की परेशानियां अविलंब दूर करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा, “जो लोग बाहर से बिहार आ गए हैं, उनकी स्क्रीनिंग, भोजन, आवासन की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा इस क्रम में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाए.”

कोरोना के संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध लोगों की गहन ट्रैकिंग और उनकी सघन टेस्टिंग कराने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए. बैठक में बर्ड फ्लू एवं स्वाइन फ्लू को लेकर भी समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने लोगों से कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सचेत रहने की अपील करते हुए कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए जो जहां हैं, सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन में आटे की मांग बढ़ी, किल्लत ने बढ़ाई कीमत

बिहार की राजधानी में महाबंदी के बीच अचानक मांग बढ़ने के बाद आटा की किल्लत शुरू हो गई है. शहर के ज्यादातर इलाकों में धीरे-धीरे आटा मिलना बंद हो गया है, जहां मिल भी रहा है, वहां 35 से 45 रुपये की दर पर बिक रहा है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आटा की किल्लत नहीं होने दी जाएगी. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन से पहले आटा जहां खुले में 24 से 26 रुपये किलो तक बिक रहा था, वहीं अब कई जगहों पर 35 से 45 रुपये किलो की दर पर आटा बिक रहा है.

पटना के जगदेव पथ की रहने वाली रेणु देवी कहती हैं कि उनके इलाके में आटा नहीं मिल रहा है. कुछ दुकानों में आटा है भी तो वहां कीमत 35 से 40 रुपये किलोग्राम वसूला जा रहा है. पूछने पर बताते हैं कि उनको थोक बाजार से आटा महंगा मिल रहा है.

एक ब्रांडेड कंपनी के आटा वितरक कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण आटे की आपूर्ति कम हो गई है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे कीमत में वृद्धि नहीं होना चाहिए. उन्होंने भी माना कि आटे की मांग बढ़ी है. एक बड़े आटा मिल के मालिक कहते हैं कि आटा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि ब्रांडेड कंपनी की तुलना में लोकल कंपनी के आटे किसी मामले में कम नहीं होते हैं, लेकिन लोग ब्रांडेड कंपनी के पीछे भागते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोरजंन के लिए बनाया गया पूर्व विधायक का वीडियो वायरल

बिहार के एक पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी द्वारा मनोरंजन के लिए बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल होने के बाद पूर्व विधायक ने इस वीडियो को लेकर अपनी सफाई दी है. पूर्णिया के धमदाहा क्षेत्र के पूर्व विधायक अमरनाथ तिवारी के वायरल वीडियो में ऐसा बताया गया है कि उनकी पत्नी ने उन्हें घर मे ही बांध रखा है. पत्नी उनसे कह रही है कि "दिनभर मोबाइल पर रहते हैं. वीडियो में व्यस्त रहते हैं." और वह गुहार लगा रहे हैं कि "नहीं, मैं अब नहीं छूऊंगा मोबाइल" और फिर मोदी जी को कोसते हुए कहते हैं कि "आप नहीं समझेंगे, आपकी पत्नी नहीं है."

वीडियो में पूर्व विधायक यह बात बार-बार दोहराते हैं. साथ ही लॉकडाउन को लॉकअप कहकर कोसते नजर आते हैं. हालांकि यह वीडियो वास्तव में उनकी प्रताड़ना का नहीं है, बल्कि उन्होंने इसे मजे के लिए बनाया था.

इस वीडियो को कांग्रेस के इंतेखाब आलम ने अपने फेसबुक पेज पर डाल दिया, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. वायरल होने के बाद पूर्व विधायक परेशान हो गए और अब वह सफाई देते घूम रहे हैं. पूर्व विधायक ने सोमवार को कहा कि उन्होंने इस लॉकडाउन में अपने पुराने साथियों के ग्रुप के लिए इसे बनाया था. लेकिन, एक नेता ने इसे वायरल कर दिया. उन्होंने इसके लिए आमलोगों से माफी भी मांगी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×