नीतीश ने RSS के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है: तेजस्वी
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यामंत्री नीतीश कुमार पर तंज कस्ते हुए कहा कि उन्होंने आरएसएस-बीजेपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
एक ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कहा कि-
नीतीश कुमार जी ने पूरी तरह से आरएसएस-भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने तब CAA, NPR, NRC पर केंद्र को समर्थन देने के बावजूद बात भी नहीं की थी और अब आरक्षण नीति के खत्म करने पर भी घातक रूप से चुप है. वे एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनके पास कोई नीति, सिद्धांत और विचारधारा नहीं है लेकिन केवल एक ही उद्देश्य है. वो अब थक कर लक्ष्यहीन और अदूरदर्शी हो चुके है.
लालू के समधी चंद्रिका राय ने RJD छोड़ी
लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय ने गुरूवार को आरजेडी छोड़ने का एलान कर दिया और कयास लगाए जा रहे है कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU में शामिल हो सकते है. चंद्रिका राय ने कहा कि वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से प्रभावित हैं और उनमें उनका पूरा विश्वास है. उन्होंने नीतीश से हाल ही में मुलाकात कर "राजनीतिक स्थिति पर चर्चा" करने की बात स्वीकारते हुए कहा कि वह अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में सभी को सही समय पर सूचित करेंगे.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अब आरजेडी को ‘एक छोटी सी मंडली’ नियंत्रित कर रही है, जिससे कई बड़े नेता नाराज हैं. चंद्रिका ने यह भी दावा किया कि आरजेडी के कई और विधायक विधानसभा चुनाव के समय पार्टी को छोड़ सकते हैं.
धर्म का चश्मा जनता की आंख पर लगाया जा रहा : कन्हैया
जन-गण-मन यात्रा के पन्द्रहवे दिन सासाराम में आयोजित एक जनसभा में कन्हैया कुमार ने कहा कि-
घोड़े वाला चश्मा, जिससे ना दाएं देख सकते हैं ना बाएं, उसी तरह का धर्म का चश्मा जनता की आंख पर लगाया जा रहा,जिससे उन्हें ना बेरोजगारी दिखाई दे, ना किसानों की आत्महत्या, ना महंगाई दिखाई दे, ना मजदूरों की समस्या.
यमुना एक्सप्रेसवे हादसे पर नीतीश ने जताया दुख
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को हुए बस हादसे पर संवेदना जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा की ये हादसा दुखद है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिया जाएगा.
ये हादसा फिरोजाबाद के नगला खनगर पुलिस स्टेशन के पास देर रात करीब 10 बजे हुआ. दिल्ली से मोतिहारी को जाने वाली स्लीपर बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी. इस बस में करीब 40 से 50 यात्री सवार थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)