ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:शहीद जवानों का पार्थिव शरीर पहुंचा,रघुवंश प्रसाद को कोरोना 

Qपटना में पढ़े बिहार की सभी बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया है. आरजेडी के एक नेता ने बताया कि मंगलवार रात बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना जांच के लिए उनका मंगलवार को सैंपल लिया गया था और बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी सिंह के कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है . लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले सिंह अपनी पार्टी के 'फायरब्रांड' नेता माने जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लद्दाख में शहीद हुए बिहार के 5 जवानों में से सुनील का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा

भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों में पांच जवान बिहार के हैं. इनमें से पटना जिले के बिहटा के सुनील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार शाम विशेष विमान से पटना हवाईअड्डे लाया गया. शहीद सुनील कुमार का शव पहुंचने पर सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने स्टेट हैंगर पर शहीद को श्रद्धांजलि दी, शहीद को सबसे पहले उनके परिवार के लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर हुई झड़प में बिहार के वैशाली के जय किशोर सिंह भी शहीद हुए हैं. उनके शहीद होने की खबर के बाद से गांव में मातम का माहौल है. शहीद की मां अपने शहीद पुत्र का फोटो लेकर रो-बिलख रही है. गांव वाले जय किशोर सिंह को एक बेहतर इंसान बता रहे हैं.
शहीद के पिता राजकपूर सिंह कहते हैं, "दो और बेटों को देश की सेवा के लिए भेजेंगे. मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है."

शहीद जयकिशोर के बड़े भाई नंदकिशोर कुमार भी साल 2012 से सेना में देश के लिए सेवा दे रहे हैं. फिलहाल वह सिलीगुड़ी में तैनात हैं. शहीद जयकिशोर सिंह 2018 में सेना में भर्ती हुए थे. शहीद के दो भाई शिवम किशोर और कौशल किशोर फिलहाल सेना में भर्ती होने की तैयारी में जुटे हैं.

अन्य शहीदों में समस्तीपुर के अमन कुमार, भोजपुर के सिपाही चंदन कुमार, सहरसा के कुंदन कुमार शामिल हैं.
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि देश इन शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के शहीद जवानों का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा

देश के 20 सैनिकों के शहीद होने की घटना को लेकर पूरे देश के साथ बिहार के लोगों में भी गुस्सा है. इन सैनिकों ने भारतीय सेना की वीरता की परंपरा का निर्वाह करते हुए अपनी जान कुर्बान की, जिसे यह देश कभी नहीं भूलेगा.
0

सुशांत आत्महत्या मामले में सलमान, करण सहित 8 के खिलाफ शिकायत

बिहार की राजधानी पटना में जन्मे बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके कथित आत्महत्या के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है. इसी को लेकर बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की अदालत में फिल्मी दुनिया से जुड़े आठ लोगों के खिलाफ एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने बुधवार को एक परिवाद पत्र दाखिल कर फिल्मी दुनिया से जुड़े आठ लोगों पर आरोप लगाया है कि इन सभी ने साजिश के तहत सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया. यह एक तरह से हत्या है.

परिवाद पत्र में कहा गया है कि करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर और निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान पर आरोप लगाया गया है कि साजिश के तहत ये लोग सुशांत की फिल्में रिलीज नहीं होने दे रहे थे. इनके कारण फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों में सुशांत को आमंत्रित नहीं किया जाता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में कोरोना के अब 6,940 मरीज, अब तक 4,776 ठीक हुए

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. राज्य में बुधवार को और 130 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,940 तक पहुंच गई. संक्रमितों में से 4,776 लोग अब ठीक होकर घर लौट गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि अब तक कुल 1,34,402 नमूनों की जांच की गई है और अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6,940 हो गई है.

उन्होंने बताया, "पिछले 24 घंटे में 205 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 4,776 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,073 सक्रिय मामले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×