ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:PMCH में कोरोना के संदिग्ध भर्ती,BPSC एग्जाम 31 मार्च तक टला

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

PMCH में इटली से लौटे IPS समेत कोरोना के 4 संदिग्ध भर्ती

बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में कोरोना के चार संदिग्ध मरीजों को शनिवार को भर्ती कराया गया . भर्ती कराए गए संदिग्धों में एक दंपती भी शामिल है. इसमें पति दूसरे राज्य के कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, वहीं पत्नी पटना के ही एक मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं. दोनों इटली से शनिवार को पटना लौटे हैं.

एयरपोर्ट पर इनमें कोरोनावायरस के लक्षण दिखने के बाद इन्हें पीएमसीएच भेजा गया. यहां आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा पटना के इसी अस्पताल में कोरोना के दो और संदिग्ध मरीज आए हैं. इसमें एक मरीज जमुई से आया है, जबकि दूसरा पटना की बुद्धा कॉलोनी का निवासी बताया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों भी पिछले दिनों विदेशों से आए हैं. सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने इन्हें पीएमसीएच भेजा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस : बिहार BPSC भर्ती परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने भारत में कोरोनोवायरस प्रकोप के चलते सभी होने वाली भर्ती परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक BPSC ने हाल ही में सहायक इंजीनियर के पद की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके जरिए कुल 31 पोस्ट भरे जाने थे. सहायक इंजीनियर भर्ती परीक्षा 21, 22, 28 और 29 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली थी. आवेदन प्रक्रिया जारी है और 25 मार्च को समाप्त होगी. इन सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

BPSC ने जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘जैसा कि राज्य सरकार ने 31 मार्च तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है, परीक्षाएं तब तक स्थगित रहेंगी जब तक नई तारीख निर्धारित नहीं हो जाती.’ फिलहाल आयोग ने परीक्षा की नई तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

0

तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को पहनाया मास्क

भारत में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 80 से ज्यादा हो गई है. वहीं दिल्ली और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है.  इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को मास्क पहनाया और सैनेटाइजर दिया, जिसका उद्देश्य कोरोनावायरस के संक्रमण से अपने छोटे भाई को बचाना है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बड़े भाई की जिम्मेदारी निभाते नजर आए.

पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपना ज्यादातर समय यहीं बिताते हैं. दोनों भाइयों ने मास्क पहन कर तस्वीरें भी खिंचवाई. तेजस्वी यादव ने राज्य के लोगों से सतर्क रहने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पर BJP के मंत्री बोले- पाश्चात्य देशों के पाप का फल भोगना पड़ रहा है

कोरोनावायरस संक्रमण से दुनिया भर में लगभर 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 150000 से ज्यादा लॉज संक्रमित हैं. मगर बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा कोरोनावायरस को पश्चिमी देशों के पाप का फल मानते है.

विजय कुमार सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि,

कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी जागरूकता से रोके महामारी को. मानव जाति के लिए संकट पैदा करने वाले चाइना सहित पश्चात देशों का पाप का फल पूरे सृष्टि के हर जीव जंतु को भोगना पड़ता है. मां भारती के संतान मानवता की रक्षा के लिए एकजुटता के साथ खड़े हो.
विजय कुमार सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मधुबनी में पकड़ौआ विवाह विवाह का मामला आया सामने

चाची की मौत के बाद साहरघाट निवासी मनीष कुमार भैरवस्थान थाना क्षेत्र में अपनी बहन के घर उसे लाने गया था, जहां बंधक बनाकर जबरन नाबालिग लड़की से शादी करा दी गई. शादी के बाद से मनीष लापता है, उसके पिता उसकी तलाश कर रहे हैं. 9 मार्च को आवेदन देने के एक हफ्ते बाद भी भैरवस्थान थानाध्यक्ष ने कोई संज्ञान नहीं लिया तो शुक्रवार को मनीष के पिता ने मुख्यालय पहुंच कर एसपी को लिखित आवेदन सौंप कर लड़के को बरामद करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक आवेदन में लड़के के पिता ने बताया, “तीन मार्च को मेरी भाभी की मौत हो गई थी. इसके दूसरे दिन 4 मार्च को मेरा बेटा मनीष कुमार अपनी चाची की मौत की खबर देने और बहन को लाने के लिए उसके ससुराल भैरवस्थान थाना क्षेत्र स्थित खैरा पहुंचा था. वहां पहुंचने के बाद खैरा गांव में ही गंगा प्रसाद महतो और उसकी पत्नी राजो देवी आई और जरूरी काम का बहाना बनाकर मनीष को अपने घर ले गए और बंधक बनाकर नाबालिग से जबरन शादी करा दी.” फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×