आरक्षण के बजाय जातियां खत्म करने की बात क्यों नहीं करते :लालू
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. लालू ने नसीहत देते हुए कहा कि आरक्षण खत्म करने की बात करने वाले जातियां खत्म करने की बात क्यों नहीं करते?
लालू प्रसाद ने एक ट्वीट में कहा-
आरक्षण खत्म करने की बात करने वाले जातियां खत्म करने की बात क्यों नहीं करते? इसलिए कि जातियां उन्हें श्रेष्ठ बनाती हैं, ऊंचा स्थान देकर बेवजह उन्हें स्वयं पर अहंकार करने का अवसर देती है. हम कहते है पहले बीमारी खत्म करो लेकिन वो कहते है नहीं पहले इलाज खत्म करो.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि पदोन्नति में आरक्षण कोई मौलिक अधिकार नहीं है और राज्य नियुक्तियों में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं हैं.
तेजस्वी ने बिहार में ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ करने की घोषणा की
RJD नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि वह युवाओं के लिए नौकरी की मांग को लेकर पूरे राज्य में बेरोजगारी हटाओ यात्रा करेंगे.
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि तेजस्वी यादव ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत कब करेंगे, लेकिन उन्होंने ये साफ किया कि उनकी यह यात्रा पांच हफ्ते चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहेगी. बता दे विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शुरू होगी.
‘देश मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है. मैं बेरोजगारी हटाओ यात्रा के साथ पूरे राज्य में जाऊंगा.’’ RJD सभी लोगों की है. हमारा परिवार बहुत बड़ा है जिसमें हम समाज के सभी वर्ग का सम्मान करते हैं और प्रत्येक को उचित प्रतिनिधित्व देते हैं.’’तेजस्वी यादव
बता दें बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने वाले हैं और तेजस्वी यादव की नजर विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में RJD का वोट बेस तैयार करने पर है.
कन्हैया के काफिले पर फिर हमला, फेंके गए अंडे
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर सोमवार को एक बार फिर हमला हुआ है. जमुई से नवादा जाने के रस्ते में उनके गाड़ी पर अंडा और मोबिल ऑयल फेंका गया.
‘कन्हैया कुमार रविवार को अपनी ‘जन गण मन यात्रा’ पर जमुई पहुंचे यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. इसके बाद कन्हैया कुमार नवादा के लिए निकले. जहां महिसौरी बस स्टैंड के पास उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. यहां लोगों ने कन्हैया के खिलाफ नारे लगाए और काफिले पर अंडा और मोबिल ऑयल फेंका.’पुलिस के मुताबिक,
बता दें, एनआरसी और सीएए के खिलाफ कन्हैया अपनी 'जन-गण-मन यात्रा' पर हैं. एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वह बिहार के लगभग सभी प्रमुख शहरों में पहुंचेंगे और करीब 50 सभाएं करेंगे. कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की है. उनकी यह यात्रा 29 फरवरी को समाप्त होने वाली है.
पटना में एक घर में विस्फोट, पांच जख्मी
बिहार की राजधानी पटना के सालिमपुर आरा में सोमवार सुबह एक घर में विस्फोट में पांच लोग जख्मी हो गए. घायलों में दो महिला और तीन बच्चे शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि यह विस्फोट रसोई गैस के छोटे सिलेंडर फटने के कारण हुआ . घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
‘शुरुआती जांच से पता चला है कि यह विस्फोट रसोई गैस के छोटे सिलेंडर के फटने के कारण हुआ.मगर स्थानीय लोग सिलेंडर फटने से विस्फोट होने की बात से इंकार कर रहे हैं.’डी अमरकेश, SSP
यह पूछे जाने पर कि क्या यह बम धमाका है, अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट रसोई गैस में रखे तीन सिलेंडर में नहीं बल्कि एक दूसरे कमरे में रखे एक छोटे रसोई गैस सिलेंडर में हुआ है .
विस्फोट किराए के एक मकान में हुआ और धमाके के बाद से किराएदार फरार है. पुलिस मकान मालकिन से किराएदार के बारे में पूछताछ कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)