ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: नीतीश ही होंगे CM उम्मीदवार-सुशील मोदी, कोरोना से 55 मौत

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लालू जेल छूट जाएं तो चुनाव में राजग का रास्ता और आसान : सुशील मोदी

बिहार के डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर लालू प्रसाद यादव विधानसभा चुनाव से पहले जेल से बाहर आ जाएं तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ) के लिए रास्ता और आसान हो जाएगा. मोदी ने एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम के संबंध में कहा कि नीतीश ऐसे कमांडर हैं, जिनकी छवि पर कोई दाग नहीं है, भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है, जिन्होंने बिहार को कठिन दौर से निकाल कर विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया हो, उसे बदलने का सवाल ही नहीं है. मोदी ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि युद्ध के दौरान कभी कमांडर नहीं बदला जाता.

पिछले विधानसभा चुनाव के समय हुई आरजेडी-जदयू की दोस्ती का जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा, “जदयू कार्यकर्ताओं ने इस दोस्ती को कभी स्वीकार नहीं किया. हम सबको मालूम था कि यह दोस्ती अधिक दिनों तक चलने वाली नहीं है. कोई भी व्यक्ति जो विकास चाहने वाला है, वह कभी लालू प्रसाद और उनके ‘लालूवाद’ को स्वीकार ही नहीं कर सकता”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश ने दरभंगा हवाईअड्डा निर्माण का जायजा लिया, दिए निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दरभंगा के केवटी रनवे एयरफोर्स स्टेशन में निर्माणाधीन सिविल एयर स्ट्रिप, हवाईपट्टी और हवाईअड्डा टर्मिनल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य को तेज गति से करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा का हवाईअड्डा एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है. यहां से उड़ानें शुरू हो जाने पर दरभंगा सहित पूरे उत्तर बिहार के लोगों के लिए हवाईयात्रा करने में सहूलियत होगी. इस हवाईअड्डा के चालू हो जाने पर पूरे उत्तर बिहार और मिथिलांचल क्षेत्र में नए व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे और इस इलाके में आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी.

बिहार विधान परिषद के लिए राजद के 3 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

बिहार विधान परिषद के नौ सीटों के लिए 6 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के तीन उम्मीदवारों ने बुधवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. विधानसभा में विधायकों के संख्याबल के आधार पर राजद कोटे से तीन लोग ही विधान परिषद जा सकते हैं.

अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नजदीकी माने जानेवाले बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुंबई के व्यवसायी फारुख शेख और रामबली सिंह ने उम्मीदवार के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया.

इससे पहले, पार्टी ने उम्मीदवार के नाम तय करने के लिए अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया था. उनकी सहमति के बाद तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी.

नामांकन दाखिल करने के बाद बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा, "लालू प्रसाद यादव जी ने मुझ पर विश्वास किया है और वे इस विश्वास पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे और राज्य के विकास के लिए प्रयास करेंगे।"

0

बिहार में अब 8,273 लोग कोरोना संक्रमित, अब तक 6,106 ठीक हुए

बिहार में बुधवार को और 223 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,273 तक जा पहुंची. अब तक 6,106 मरीज इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. मौतों का आंकड़ा अब 55 हो चुका है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 79 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,106 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में 2,018 सक्रिय मरीज हैं.


(इनपुट IANS से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×