ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटना:नीतीश ने टाला CAA पर सवाल, BJP-JDU गठबंधन अटूट: अमित शाह

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए टाला CAA-NRC पर सवाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से जुड़ा सवाल मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर टाल दिया. मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन उस विषय की चर्चा मत करिए जिसमें लगे कि अलग-अलग सोच और झगड़े का माहौल है.

शहर के हार्डिंग रोड स्थित जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री ने सीएए-एनआरसी को लेकर पूछे गए प्रश्न को मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर टाल दिया और कहा कि मकर संक्रांति पर आपस में प्रेम और सद्भावना का भाव होता है.

उन्होंने जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि आपको जितनी और जो भी बात करनी हो, चाहे वह मुद्दा कुछ भी हो उस पर आप 19 जनवरी को बात करिएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में बैलगाड़ी ट्रेन की चपेट में आई, 5 की मौत

बिहार के समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर गुरुवार को एक बैलगाड़ी के ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप शकरपुरा ढाला के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से बैलगाड़ी गुजर रही थी, तभी समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन पहुंच गई, जिसकी चपेट में बैलगाड़ी आ गई. बैलगाड़ी के ट्रेन की चपेट में आने से पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मेडिकल वैन घटनास्थल पर पहुंच गई है. जिले के अधिकारी और रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में बेगूसराय जिला के खोदाबंदपुर गांव निवासी राम बाबू (30), हसनपुर निवासी प्रवीण कुमार (30) तथा कंचन कुमार (35) की पहचान कर ली गई है, जबकि दो अन्य लोगों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

0

BJP-JDU गठबंधन अटूट : अमित शाह

बीजेपी के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) का गठबंधन अटूट है, और इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा.

वैशाली में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में जन जागरूकता जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है. उन्होंने कहा कि विरोधी इस मामले में युवाओं और मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद का बयान दर्ज

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद एक चारा घोटाला मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. लालू प्रसाद को रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) से सीबीआई कोर्ट ले जाया गया. चारा घोटा मामला संख्या आरसी 47ए/96 मामले में उनका बयान दर्ज किया गया.

यह बयान चारा घोटाला मामले में रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से संबंधित मामले में दर्ज किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×