पटना में छात्र नेता की गोली मारकर हत्या
बिहार के सत्तारूढ जनता दल यूनाईटेड की छात्र इकाई के नेता कन्हैया कौशिक की पोस्टर में नाम नहीं शामिल करने पर कथित रूप से उनके ही एक सहयोगी ने गोली मारकर हत्या कर दी.
मंगलवार की रात को पटेल नगर क्षेत्र में कन्हैया कौशिक की हत्या कर दी गई. इस सिलसिले में अमर कांत झा और धमेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. कुश नामक जिस व्यक्ति ने कथित रूप से गोली चलाई थी, वह फरार है.राजेश सिंह प्रभाकर, SP
कौशिक छात्र JDU के प्रवक्ता और ए एन कॉलेज छात्र संघ के उपाध्यक्ष थे. उन्होंने मंगलवार को कुश और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई थी. उससे पहले होली मिलन कार्यक्रम के पोस्टरों में कुश और उनके साथियों के नाम नहीं छापे जाने को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हुई थी. प्रभाकर के मुताबिक कुछ घंटे बाद कुश ने यह कहते हुए कौशिक को बुलाया कि वह सुलह करना चाहते हैं और अनुरोध किया कि रात में पटेल नगर में उनकी बैठक होगी.
प्रभाकर ने बताया कि मामला वहां नहीं सुलझा और कुश ने गुस्से में आकर गोली चला दी जिससे कौशिक की जान चली गई. पुलिस के अनुसार कौशिक के एक करीबी को भी गोली लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के बाद कुश, झा और धमेंद्र वहां से भाग गए. झा और धमेंद्र कुश के साथ थे. कौशिक के समर्थकों ने इस हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. बिहार विधान परिषद के सदस्य रणवीर नंदन ने उन्हें शांत कराया. उन्होंने कौशिक को पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता बताया और आश्वासन दिया कि आरोपियों को इंसाफ के कठघरे में खड़ा किया जाएगा.
JDU ने हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को फिर बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
जनता दल यूनाइटेड ने राज्यसभा के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने एक बार फिर हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस बात की घोषणा JDU के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव आर. सी. पी. सिंह ने बुधवार को पटना में की .
इससे पहले बुधवार को राज्यसभा चुनाव को लेकर पटना में JDU की एक अहम बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
अपराध को लेकर तेजस्वी ने नितीश को घेरा
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर तंज कसा है. एक ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि-
बिहार में अपराधी प्रतिदिन खून की होली खेलते है. हर दिन औसतन बिहार में 100 से अधिक हत्याएं होती है फिर भी जंगलराज नहीं? बिहार में रिकॉर्डतोड़ ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाएं होने के बावजूद भी मंगलराज है क्योंकि Chief Editor of Bihar आदरणीय नीतीश कुमार जी है.
सीपी ठाकुर की जगह लेंगे उनके बेटे विवेक ठाकुर
बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. राज्यसभा का अपना कार्यकाल पूरा कर चुके डॉ. सीपी ठाकुर की जगह बीजेपी ने उनके बेटे विवेक ठाकुर को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.
बिहार बीजेपी के दो सांसदों डॉ. सीपी ठाकुर और आरके सिन्हा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. फिलहाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों की मौजूद संख्या के आधार पर पार्टी किसी एक को ही राज्यसभा भेज सकती है. पार्टी आलाकमान ने इसके लिए विवेक का नाम तय किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)