ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: ह्यूमन चेन के दौरान शिक्षक की मौत,नीतीश पर विपक्ष का हमला

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मानव श्रृंखला के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शिक्षक की मौत

बिहार में 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के साथ नशा-मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रविवार को राज्यभर में मानव सीरीज बनाए जाने के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई. दरभंगा जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि दरभंगा में मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए बच्चों के साथ सड़क पर पहुंचे एक शिक्षक की मौत हो गई. मृतक शिक्षक की पहचान मोहम्मद दाऊद के रूप में की गई है, जो एक उर्दू स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि जिले के केउटी थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. उन्होंने बताया कि शिक्षक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. त्यागराजन ने कहा कि उनके परिजनों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

पूरे बिहार में रविवार को 11:30 बजे से 12 बजे तक मानव श्रृंखला बनाई गई थी. सरकार का दावा है कि इस मानव श्रृंखला में करीब 4.25 करोड़ लोगों की भागीदारी के साथ 16 हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी कतार बनाकर बिहार ने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 साल पहले शाहीन बाग से आवाजें क्यों नहीं उठीं : सुशील मोदी

दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ जारी आंदोलन पर बीजेपी के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का एक विवादित बयान सामने आया है.

दरअसल एक ट्वीट मे सुशील मोदी ने कहा कि, “ जब 30 साल पहले धार्मिक अल्पसंख्यकों को कश्मीर से भागने पर मजबूर किया जा रहा था तब शाहीन बाग से आवाजें क्यों नहीं उठीं .”

बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन चल रहा है.

पुलिसकर्मी ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली

बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में कथित रूप से एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने रविवार को दोनों का शव घर के एक कमरे से बरामद किया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिमरा गांव में किराए के मकान में रहने वाले बिहार पुलिस के जवान चंद्रभूषण प्रसाद (26) ने शनिवार देर रात अपने सरकारी राइफल से पहले अपनी पत्नी मधु देवी (24) की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली.
डुमरा के थाना प्रभारी नवलेश कुमार ने रविवार को बताया कि दोनों का शव पुलिस ने रविवार को घर के एक कमरे से बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि मृतक जवान सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जबकि पत्नी मधु सहरसा के उतेसरा गांव की रहने वाली थी.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों की छह महीने पहले ही शादी हुई थी और दोनों एक किराए के घर में रहते थे. फिलहाल, हत्या और खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला पर विपक्ष का हमला

बिहार में 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के साथ नशामुक्ति, बाल विवाह रोकथाम एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रविवार को राज्यभर में करोड़ों लोगों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाया. इस बीच मानव श्रृंखला बनाने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. विपक्ष ने करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई इस मानव श्रृंखला को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने मानव श्रृंखला को असफल बताया है. आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेचैन हैं. जिस तरह स्कूल के बच्चों को खाली पैर पंक्ति में घंटों खड़ा रखा गया, उससे सैकड़ों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. स्कूली बच्चों को जबरन ढो-ढोकर लाया गया.

उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान मुख्यमंत्री को राहत के लिए एक हेलीकॉप्टर नहीं मिलता है और आज फोटो के लिए 15 हेलीकॉप्टर लागए गए. उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी बढ़ी है, अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन इस पर तो कोई कुछ नहीं बोल रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×