ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:सुशांत के घर पहुंचे तेजस्वी, कोरोना से अब तक 56 लोगों की मौत

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में 8,488 लोग कोरोना संक्रमित, अब तक 56 मौत

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 215 लोगों के कोरोना की चपेट में आने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 8,488 तक पहुंच गई. इसके साथ 6,480 लोगों के संक्रमण से मुक्त हो जाने की सुकून भरी खबर भी है.स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1,81,737 नमूनों की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8,488 हो गई है.

24 घंटे में 374 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 6,480 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,844 सक्रिय मामले हैं.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 83 की मौत

बिहार में अलग-अलग जिलों के गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के झुलसने की खबर है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें, खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने गुरुवार को को बताया कि अब तक मिली सूचना के मुताबिक जिले में वज्रपात से 12 से 13 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बारिश के दौरान घरों से बाहर ना निकलें और बारिश से बचने के लिए किसी भी पेड़ का सहारा ना लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी, तेजप्रताप पहुंचे सुशांत के घर, फिल्म सिटी में नाम जोड़ने की मांग

तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के पटना स्थित घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने राजीवनगर आवास पर सुशांत के पिता के.के. सिंह से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और सुशांत को श्रद्धांजलि दी.


तेजस्वी ने कहा,

सुशांत सिंह के जाने से देश के युवाओं ने अपना यूथ आइकॉन खो दिया है. उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और सफलता पाई.

उन्होंने कहा, "हमारी चाह है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो. सुशांत के परिजन जिस जांच की मांग करेंगे, उनकी मांग के साथ हमलोग होंगे. तेजस्वी ने आगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नालंदा के राजगीर में बन रही फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह के नाम पर रखने की मांग की.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ गुरुवार को जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं, वहीं कांग्रेस ने भी बढ़ी मूल्य वृद्घि को वापस लेने की मांग की है.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और पार्टी के अन्य विधायकों ने पेट्रोल, डीजल के दाम में बढोतरी के खिलाफ साइकिल मार्च निकाला. पटना की सड़कों पर उतरे भाइयों ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

(इनपुट IANS से )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×