राज्यसभा चुनावः निर्विरोध चुने गए सभी 6 उम्मीदवार
बिहार में खाली हुई राज्यसभा की छह सीटों पर नामांकन दाखिल करने वाले सभी 6 उम्मीदवार गुरुवार को निर्विरोध चुने गए. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.
सत्ताधारी पार्टी से बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, जेडीयू के वशिष्ठ नारायण सिंह और महेंद्र प्रसाद चुने गए. वहीं विपक्षी दल आरजेडी के मनोज झा और अशफाक करीम और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
एक अधिकारी ने कहा, "गुरुवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. इसके बाद सभी 6 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. इसलिए 23 मार्च को अब कोई चुनाव नहीं होगा."
बोधगया में 26 विदेशी मठों को नोटिस
बिहार के बोधगया में प्रशासन ने कथित तौर पर इमारत निर्माण के कानूनों का उल्लंघन करने और सेल टैक्स और जीएसटी का भुगतान किए बगैर व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल रहने के लिए 26 विदेशी बौद्ध मठों को नोटिस जारी किया गया. उन्हें 15 दिनों में जवाब देने के निर्देश दिए हैं.
बोधगया नगर पंचायत के प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि इन नोटिसों के जरिए विदेशी मठों से पूछा गया है कि क्या वह व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल हैं. सेल टैक्स और जीएसटी के लिए रजिस्टर्ड हैं. उनसे एसी कमरों और अन्य सुविधाओं वाले कमरों की जानकारी भी मांगी गई है. उन्होंने कहा, "यदि वे जवाब नहीं दे पाते हैं तो हम नगरपालिक अधिनियम के तहत कार्रवाई करेंगे."
गिरिराज सिंह ने फिर दिया विवादित बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. अररिया लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव में बीजेपी की हार के एक दिन बाद सिंह ने कहा कि यह जिला 'आतंक का गढ़' बन जाएगा. इस बयान के बाद वह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं.
“बिहार का अररिया जिला न सिर्फ नेपाल और बांग्लादेश से सटा सीमावर्ती इलाका है, बल्कि इसने ‘कट्टरपंथी सोच’ को जन्म दिया है. यह न केवल बिहार के लिए खतरा है बल्कि पूरे देश के लिए खतरा है. यह आतंक का गढ़ बन जाएगा.”गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह इससे पहले भी अपने विवादस्पद बयानों के चलते चर्चा में रहे हैं. अररिया सीट पर हुए उपचुनाव में, आरजेडी के सरफराज आलम ने बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह को 60 हजार से अधिक मतों से हराया.
चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू पर फैसला टला
चारा घोटाले के तीन मामलों में सजा पाने के बाद बिरसा मुंडा जेल में बंद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर चौथे मामले में सजा एक दिन के लिए टल गया. इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 31 लोगों के खिलाफ आरोप हैं. दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा यह मामला है.
अदालत ने लालू यादव की तरफ से बिहार के तत्कालीन महालेखा परीक्षक समेत तीन अधिकारियों पर भी इस मामले में मुकदमा चलाने के लिये दायर याचिका को देखते हुए ऐसा किया है. लालू यादव की इस नयी याचिका पर अदालत शुक्रवार को अपना आदेश सुनाने के बाद दुमका कोषागार से गबन के मामले में फैसले की तिथि तय करेगी.
अदालत पहले लालू की उस नयी याचिका पर फैसला सुनाएगी जिसमें उनके वकील आनंद ने चारा घोटाले के इस मामले में बिहार के तत्कालीन महालेखा परीक्षक, उपमहालेखा परीक्षक और महालेखाकार कार्यालय के निदेशक के शामिल होने पर मुकदमा चलाने की मांग की है.
आरजेडी विधायकों ने किया प्रदर्शन, CM से मांगा इस्तीफा
अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव की जीत से उत्साहित आरजेडी विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की.
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि उपचुनावों के परिणाम नीतीश कुमार के खिलाफ असंतोष को दिखाता है. बता दें कि 2015 में जेडीयू के नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था और प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनायी थी. बाद में होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नीतीश ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी.
इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने आरजेडी विधायकों की मांग को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि हमने भी भभुआ विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: जानिए किस-किस राज्य से किसे चुना गया निर्विरोध
(इनपुटः PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)