लालू ने दोपहर का खाना छोड़ा
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद खामोश हो गए हैं. खबरों के मुताबिक लालू ने दोपहर का भोजन लेना छोड़ दिया है. आम तौर पर उन्होंने लोगों से बात करना बहुत कम कर दिया है. हार के सदमे से वो खामोश हो गए हैं.
हालिया लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी आरजेडी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. आरजेडी मौजूदा लोकसभा चुनाव में बिहार और झारखंड में एक भी सीट नहीं जीत सकी और दोनों राज्यों से पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में मोदी लहर के बावजूद उनकी पार्टी ने बिहार में चार सीट जीतने में सफलता पाई थी.
बता दें कि लालू यादव का इस समय राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाज चल रहा है. उनके इलाज के प्रभारी डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा, "बीते दो-तीन दिन में लालू प्रसाद की दिनचर्या बदल गई है. वह नाश्ता करते हैं, रात का खाना खाते हैं लेकिन दोपहर में खाना नहीं खाते."
अरुणाचल के नवनिर्वाचित जेडीयू विधायक से मिले नीतीश कुमार
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली में नागालैंड के कृषि मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के कुछ नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, पार्टी महासचिव आरसीपी सिंह, केसी त्यागी और आफाक अहमद खान भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री से मिलने वालों में अरुणाचल प्रदेश के जदयू विधायक दल के नेता और इटानगर के विधायक तेची कासो, विधायक दल के उपनेता सह रूमगोंग के विधायक तालेम ताबोह, पार्टी प्रवक्ता और चयंगताजो के विधायक हायेंग मांग्फी, विधायक दल के सचेतक और रूपा कालाकतांग के विधायक दोरजी वानगड़ी खारमा शामिल हैं.
उपेंद्र कुशवाहा के सभी तीनों विधायक जेडीयू में शामिल
लोकसभा चुनाव में बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपनी भी सीट बचने में नाकाम रहे. इतना ही नहीं, चुनाव नतीजे के बाद पार्टी के तीनों विधायक सत्ताधारी दल जेडीयू में शामिल हो गए हैं. इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विधानपरिषद के उपसभापति हारुन रशीद ने कहा कि आरएलएसपी के दो विधायकों ललन पासवान और सुधांशु शेखर और विधानपरिषद सदस्य संजीव श्याम सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध उन्हें पत्र लिखकर सूचित किया था.
बिहार में लोकसभा चुनावों में एनडीए को जबरदस्त सफलता मिली है. गठबंधन ने राज्य की 40 सीटों में से एक सीट को छोड़कर सभी पर जीत हासिल की है. कुशवाहा 2013 तक JDU के साथ थे. आरएलएसपी इस लोकसभा चुनाव में पांच सीटों पर चुनाव लड़ी थी और पार्टी को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.
नरेश गोयल को विदेश जाने से रोकना, भ्रष्ट्राचार पर सर्जिकल स्ट्राइक: सुशील मोदी
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को पत्नी के साथ विदेश भागने से पहले पत्नी सहित एयरपोर्ट पर पकड़े जाने को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बड़ी कार्रवाई बताया है. उन्होंने इसे एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण से पहले का सर्जिकल स्ट्राइक बताया है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार ने शपथ ग्रहण से पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ दिखायी सख्ती.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इतनी तेजी दिखायी कि गोयल दंपती को रोकने के लिए मुंबई से उड़ान भरने के बावजूद विमान को वापस उतारा गया. यदि ऐसा न होता तो सिर्फ तीन घंटे बाद गोयल दुबई के मरीना स्थित अपने पेंटहाउस में होता. गोयल पर नौ भारतीय बैंकों का 6 हजार करोड़ रुपये कर्ज है.
बिहार में नवनिर्वाचित सांसदों में साक्षर से लेकर पीएचडी डिग्री वाले तक चुने गए
बिहार के 40 लोकसभा सीट पर चुने गए सांसदों की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी बेहद दिलचस्प हैै. इस बार चुने गए सांसदों में कुछ ने स्कूल के बाद अपनी पढाई छोड़ दी तो कुछ पीएचडी डिग्री होल्डर भी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक भागलपुर और काराकाट से जदयू के सांसद अजय मंडल और महाबली सिंह ने स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की है. वहीं बैद्यनाथ महतो (वाल्मीकि नगर), रामप्रीत मंडल (झांझरपुर) और चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (जहानाबाद) 10वीं पास हैं.
जिन सांसदों ने स्कूल के बाद पढ़ाई नहीं की हैं उनमें बीजेपी सांसद वीना देवी (वैशाली), अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी के समस्तीपुर से सांसद राम चंद्र पासवान के नाम शामिल हैं. नालंदा, गया और पूर्णिया से जेडीयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार, विजय मांझी और संतोष कुशवाहा तथा जमुई से एलजेपी के चिराग पासवन ने 12वीं तक पढ़ाई की है.
ऊंची डिग्री वाले सांसदों की सूचि में अधिकांश सांसद बीजेपी के हैं जिनमें संजय जायसवाल,रवि शंकर प्रसाद,राम कृपाल यादव,राजीव प्रताप रूडी,आर के सिंह और अशोक यादव का नाम शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)