तेजप्रताप के तेवर हुए बगावती, बोले अब पापा की भी नहीं सुनूंगा
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पत्नी एेश्वर्या के खिलाफ तलाक की अर्जी देने के बाद अब बगावत पर उतर आएं हैं. तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने के एक दिन बाद तेज प्रताप यादव शनिवार को अपने पिता लालू यादव से मिलने (रिम्स) गए थे. मामलों को लेकर पिता और बेटे के बीच अस्पताल के एक बंद कमरे में चर्चा हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजप्रताप का कहना है कि उनका पूरा परिवार उनकी बात नहीं सुन रहा है. यहां तक की लालू ने भी उनके फैसले पर असहमति जताई है. जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग तेज प्रताप से लगातार मोबाइल फोन पर संपर्क साधने की कोशिश करते रहे. लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद एक भी कॉल तेज प्रताप ने रिसीव नहीं किया.
तेजप्रताप ने एश्वर्या राय से शादी के पांच महीने बाद ही कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है. एश्वर्या आरजेडी के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं.
बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच की मौत
पटना और मुजफ्फरपुर में हुए सड़क हादसे ने लोगों को हिलाकर रख दिया. इन दो अलग-अलग घटनाओं में करीब पांच लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना मुजफ्फरपुर की है, जहां बस ने तीन युवकों को कुचल डाला, जिसमें तीनों की मौत गई.
दूसरी घटना पटना जिले के नौबतपुर सेल्हौरी पेट्रोल पंप के पास हुई है, जिसमें बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई.
पेशी के दौरान कोर्ट से फरार बाल सुधार गृह के किशोर कैदी का मिला शव
मुंगेर बाल सुधार गृह में बंद दो किशोर 2 नवंबर को पेशी के दौरान फरार हो गये थे.रविवार को बेगूसराय के पास एक कैदी बादल कुमार का शव मिला. इस घटना को जीआरपी ट्रेन से गिरकर मौत मान रही है. वहीं घरवाले उनकी हत्या की बात बता रहे हैं.
बेगूसराय जिले के तेतरिया गांव के एक किशोर और समस्तीपुर जिले के लड़के को पेशी के लिए बाल सुधार गृह मुंगेर से बेगूसराय ले जाया गया था. इसी दौरान दोनों युवक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए थे.
बिहार में आरजेडी की सरकार बनी तो 69 फीसदी आरक्षण : तेजस्वी
बिहार के एक्स डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को दिए एक बयान में कहा कि अगर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनी तो तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण 69 प्रतिशत किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी केवल मुस्लिमों और यादवों की ही पार्टी नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे सभी जगहों से आरक्षण के प्रावधान को समाप्त कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के बारे में ये भ्रम फैलाने को कोशिश होती है कि ये केवल यादवों और मुस्लिम की पार्टी है, जबकि आरजेडी सभी जाति और धर्म के लोगों की पार्टी है.
तेजस्वी ने अपने घर में चल रहे पारिवारिक विवाद को लेकर भी अपनी भड़ास निकली. तेजस्वी ने पारिवारिक विवाद को लेकर मीडिया और राजनीतिक महकमे में हो रही बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल लोग ‘बिग बॉस’ ज्यादा देखने लगे हैं.
तेजस्वी ने कहा, "पारिवारिक मामलों को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए"
उन्होंने कहा, "मीडिया में आजकल किसी के परिवार में खाना बना है या नहीं, किसने खाया? किसके घर में क्या हो रहा है? ये सारी निजी बातों को दिखाया जाने लगा है. हमें कुछ नहीं देखना. मछली की आंख की तरह एक ही लक्ष्य है, ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकना, जो गरीबों के लिए कहते कुछ हैं और करते कुछ नहीं."
जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगी पटरी से उतरीं
दानापुर स्टेशन के सेंट्रल कैबिन से पहले रविवार को एक ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पूर्वी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद डीआरएम दानापुर ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पटरी से उतरी बोगियों को हटाने का काम शुरू करा दिया है. दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 से दोपहर पौने चार बजे आनंद विहार जाने के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस रवाना हुई और स्टेशन परिसर के सेंट्रल कैबिन के पास पहुंते ही उसकी चार बोगी पटरी से उतर गईं.
दानापुर स्टेशन के सेंट्रल कैबिन से पहले रविवार को एक ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गईं. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ हैं पूर्वी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
घटना के समय ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी. इस हादसे के बाद अप लाइन की ट्रेनें रोक दी गईं और ट्रेन से सभी यात्री नीचे उतर गए. राजेश ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए पूर्वी मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने प्रशासनिक स्तर की एक वरिष्ठ टीम का गठन कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)