ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: ‘ढोंगी बाबा’ ने चौंकाया, तेजस्वी के निशाने पर PM मोदी

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ढोंगी 'तांत्रिक बाबा' के घर से विदेशी मुद्राएं व हथियार बरामद

बिहार पुलिस ने सिवान जिले में एक नकली बाबा को अवैध हथियार और विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कथित बाबा के चंगुल से पुलिस ने जंजीर से बांधकर रखे पांच लोगों को भी मुक्त कराया है.

गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने कथित रूप से झाड़फूक करने वाले असगर मस्तान के घर पर छापेमारी की और कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये.

तांत्रिक के घर से करीब 67 लाख रुपये, 500 रुपये का एक पुराना नोट, विदेशी मुद्राएं, नोट गिनने की एक मशीन तथा 33 ग्राम सोना एवं 750 ग्राम चांदी बरामद की गई.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी के घर से एक पिस्तौल, एक बंदूक, 13 गोली, एक तलवार सहित कई धारदार हथियार, 4 मोबाइल फोन एवं एक लैपटॉप बरामद किया गया है.

इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में सहना खातून और मुन्नी बीबी नाम की दो महिला को गिरफ्तार किया है और असगर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी की 'संकल्प रैली' के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली 'संकल्प रैली' के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं.

पुलिस से प्राप्त सूचना के मुताबिक इस रैली की सुरक्षा में पुलिस के 4000 जवान तैनात रहेंगे.

इसके अलावा स्थानीय रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस क्रम में सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी.

गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे की जांच मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्तों द्वारा की जा रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

आपको बता दें कि साल 2014 में इसी मैदान में पीएम मोदी की सभा के दौरान बम विस्फोट हुआ था. इसी वजह से सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किये जा रहे हैं.

बिहार में हो रहा है बेहतर विकास: नीतीश

सीएम नीतीश कुमार दो दिन के नालंदा जिला के दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ढेरों विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की आधारशिला रखी और साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.

नालंदा जिला के सिलाव प्रखंड के नानंद में 224. 2 करोड़ की 68 योजनाओं का शिलान्यास तथा 27.93 करोड़ की 7 योजनाओं का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की नदी बह रही है.

उन्होंने ने कहा कि बिहार का बजट पिछले 13 सालों में 26 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो विकास की कहानी खुद बयान कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गडकरी: बिहार को दिए पिछले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये

छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में शामिल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपने मंत्रालय से पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये बिहार सरकार को दिए हैं.

उन्होंने कहा कि इसमें 60 हजार करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं तथा 40 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

इसके अलावा नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और नमामि गंगे योजना के तहत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम को भी संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि भारत गड्ढामुक्त सड़कों वाला देश होगा और 13 महीने में गंगा नदी प्रदूषण मुक्त होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी के निशाने पर पीएम मोदी, कहा दल पहले देश बाद में

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनावपूर्ण हालत को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख तेजस्वी यादव ने फिलहाल अपने राजनीतिक कार्यक्रम को रोक दिया है.

वहीं 3 मार्च को गांधी मैदान में होने वाली पीएम मोदी के संकल्प रैली पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के लिए दल पहले है और देश बाद में है.

संभावित स्थिति को देखते हुए सभी विपक्षी पार्टियों ने लगभग अपना राजनीतिक कार्यक्रम के समय और दिन में बदलाव किये हैं.

साथ ही अब उन सबके निशाने पर अब बीजेपी और उनके नेताओं का चल रहा राजनीतिक कार्यक्रम है.

तेजस्वी ने हमला बोलते हुए कहा है कि देश की सेना और सीमा मजबूत रहेंगी तो बूथ अपने आप मजबूत हो जाएगा. जिनका कॉन्फिडेंस हिला हुआ है वो बूथ मजबूत करने में लगे है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×