ममता के समर्थन में कोलकाता पहुंचे तेजस्वी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी धरने पर बैठीं हैं. ऐसे में उनके समर्थन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उनके समर्थन में सोमवार को कोलकाता में उनके धरने पर पहुंचे. कोलकाता जाने की जानकारी तेजस्वी ने रविवार को ही दी थी.
कोलकाता में ममता बनर्जी से मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘ पश्चिम बंगाल की सीएम आदरणीय ममता जी से धरना स्थल पर मुलाकात की, जहां वो लगातार हो रहे संवैधानिक संस्थाओं और संघीय ढांचे पर हो रहे हमले के खिलाफ ‘संविधान बचाओ’ धरना कर रही हैं. ’’
ममता बनर्जी के इस धरने को विपक्ष की तमाम पार्टियों से समर्थन मिला है.
राहुल गांधी ने लालू से समझौता कर साख गिराई: नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ गठबंधन करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सोमवार को निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे ऐसे लोगों से ‘‘कंप्रोमाइज' नहीं करते तो उनकी प्रतिष्ठा और बढ़ती.
नीतीश पटना स्थित अपने मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली के दौरान दिए गए राहुल के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वे अध्यादेश फाड़ने वाले व्यक्ति हैं और आज भ्रष्टाचार करने वाले वैसे लोगों से ही इन लोगों ने समझौता किया है, जिन्हें कोर्ट से सजा मिली हुई है. अगर वे ऐसे लोगों से समझौता नहीं करते तो उनकी प्रतिष्ठा और बढ़ती.”
सुशील मोदी ने किया आरएलएसपी पर हमला
आरएलएसपी के बिहार बंद पर हमला करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया है. साथ ही सुशील कुमार मोदी ने उपेंद्र कुशवाहा पर हुए हमले को खोखली कहानी बताया.
इस ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने लिखा, ‘‘आरएलएसपी के बिहार बंद को जनता का समर्थन नहीं मिला, इसलिए हताशा में आकर तेल पिलाई लाठियों का इस्तेमाल कर जगह-जगह उत्पात किया गया. छोटे दुकानदारों-व्यवसायियों से मारपीट की गई. हाजीपुर में बीमार बच्चे को इलाज के लिए ले जाने वाले वाहन को रोककर ड्राइवर को पीटा गया. आरएलएसपी प्रमुख पर जानलेवा हमले की कहानी इतनी खोखली थी कि पीड़ित को एक ही दिन में छुट्टी मिल गई.’’
कुशवाहा बोले- ‘हमला तो जानलेवा था, लेकिन...’
आरएलएसपी के अध्यक्ष सोमवार को हॉस्पिटल से घर लौटे. घर वापस आने पर उन्होंने ट्विटर के जरिए सभी को धन्यवाद दिया. दरअसल कुशवाहा पुलिस की लाठीचार्ज में घायल हो गए थे जिसके बाद वो पटना के ही पीएमसीएच में भर्ती थे.
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट में लिखा, ‘‘ हमला तो जानलेवा था, परन्तु मारने वाले से बचाने वाले के हाथ लंबे होते हैं. हृदय से अपने उन साथियों का आभार, जिन्होंने पुलिस की लाठी और मेरे बीच आकर अपने-अपने सर फोड़वा लिए और मेरी जान बचा दी. शेष भगवान का आशीर्वाद और आप सभी की दुआएं काम आ गयी.’’
कुशवाहा ने अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए भी ट्वीट किया, जिसमें कुशवाहा ने लिखा, ‘‘खुदा का शुक्र है, अस्पताल से घर वापस आ गया. अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने वाले सभी साथियों, दोस्तों, शुभचिंतकों, चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों, नेताओं और आमजनों के प्रति आभार.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)