कांग्रेस से नाराज तेजप्रताप
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में भाषण नहीं देने को लेकर आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव नाराज हैं. बता दें कि राजधानी पटना में आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के समर्थन रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे राहुल गांधी. उनकी सभा में भाषण नहीं देने के मौके पर गुस्से में तेजप्रताप ने यहां तक कह दिया कि बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है.
तेजप्रताप ने रैली के खत्म होने के बाद ये बातें पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने खुद कहा था कि मुझे भी भाषण देना है. मैंने अपनी इच्छा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी अवगत कराया, लेकिन मौका नहीं दिया गया."
आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की स्थिति चरमराई हुई है, इसकी शिकायत वे राहुल गांधी से भी करेंगे.
आरजेडी की तरह टीएमसी पर भी लगाम लगाए आयोग: सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बंगाल में हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग की कार्रवाई पर ट्वीट किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में आज जो पश्चिम बंगाल में हो रहा है ठीक उसी तरह बिहार में भी बूथ लूट, चुनावी हिंसा, गरीब-कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान से रोकने आदि के कारण चुनाव आयोग को पूरे के पूरे संसदीय व विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव रद्द कर पुनर्मतदान कराना पड़ता था. अंततः टीएन शेषन जैसे तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त की सख्ती से आरजेडी के बूथ लुटेरों व गुंडों पर लगाम लगा. आज बंगाल में भी टीएमसी की गुंडागर्दी के खिलाफ आयोग को वैसी ही सख्ती बरतने की जरूरत है.
उपमुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार 16 घंटे पहले रोक देने के चुनाव आयोग के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी के खिलाफ आयोग के सख्ती बरतने की अपील की.
बिहार में बेरोजगारी के लिए नीतीश जिम्मेदार: राहुल
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होने जा रहा है. उससे ठीक पहले चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. राहुल गांधी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के लिए जनसभा को संबोधित करने के बाद पटना साहिब सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा के लिए भी रोड शो किया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है. पांच साल के दौरान हिंदुस्तान में बहुत सारे कारखाने बंद हो गए, बेरोजगारी बढ़ गई.
राहुल गांधी ने कहा, ''जैसे ट्रैक्टर में डीजल डाला जाता है, वैसे ही न्याय (NYAY) योजना हिंदुस्तान के अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी, हम डीजल डालेंगे, चाभी घुमाएंगे और हिंदुस्तान की अर्थव्यस्था फिर से चालू हो जाएगी, लोगों को रोजगार मिलेगा.''
महागिरावटी दूसरों को महामिलावटी बोल रहे हैं: लालू
चारा घोटाले के आरोप में जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्विटर पर एक बार फिर से अपने विरोधियों को निशाने पर लिया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए इन्हें 'महागिरावटी' बताया है. उन्होंने कहा, "महागिरावटी दूसरों को महामिलावटी बोल रहे हैं."
बिहार के लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में रविवार को मतदान होना है. चुनाव प्रचार थम जाने के बाद सोशल मीडिया पर उससे पहले नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला और जोर पकड़ता जा रहा है.
इससे पहले बुधवार को भी लालू यादव ने बिहारवासियों के नाम से ट्वविटर पर ओपन लेटर लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था, “मेरे प्यारे बिहारवासियों! इस महत्वपूर्ण चुनाव में झूठ के विक्रेता, पाखंड के उस्ताद, वादों के ठग, दावों के बाज़ीगर द्वारा झूठ के फ़्री, अविश्सनीय और अविश्वासी दौर में बड़े-बड़े जुमले फेंके जा रहे हैं. सभी झूठ को लपेट कर इनको अपनी जोरदार वोट की चोट से करारा जवाब देना है.”
अपराधियों के हौसले बुलंद, सोने के कारोबारी से 35 लाख की लूट
प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत चरमरा गयी है. आये दिन लूटपाट और हत्या की वारदातें राज्य के अलग-अलग हिस्सों में घटित हो रही है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. समस्तीपुर में गुरुवार दिन-दहाड़े अपराधियों ने सोने के व्यापारी से 5 लाख की ज्वेलरी लूट ली.
दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधियों ने अमृतसर के स्वर्णकार को बन्दूक की नोंक पर लूट लिया. साथ ही भागने के दौरान लोगों को डराते हुए हवा में तीन राउंड गोलियां भी चलाई. अपराधियों ने व्यवसायी भाइयों से ज्वेलरी से भरा बैग के साथ-साथ 90 हजार रुपये नगदी भी लूट लिये.
घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने एनएच 28 को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. स्वर्ण व्यवसायी अमरजीत सिंह ने चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की छानबीन की जा रही है. साथ ही अपराधियों को आइडेंटिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)