ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q पटनाः NDA से अलग हो सकते हैं कुशवाहा, मुंगेर में NIA की कार्रवाई

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Q पटना में

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुशवाहा कर सकते हैं NDA से अलग होने की घोषणा

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) एनडीए सरकार से अलग हो सकती है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि गुरुवार को इस मामले में औपचारिक घोषणा होने की संभावना है. नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर नेता ने कहा कि कुशवाहा के केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा देने की संभावना है.

कुशवाहा अभी केंद्र में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री हैं. नेता ने कहा कि कुशवाहा का इस्तीफा महज एक औपचारिकता है जो उनके राष्ट्रीय राजधानी जाने तथा प्रधानमंत्री से मिलने के बाद पूरी कर ली जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगला खाली कराने को लेकर भड़के तेजस्वी

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को खाली कराने की कवायद को जिला प्रशासन ने अदालत में मामला दर्ज होने की बात सामने आने के बाद स्थगित कर दिया. पटना हाई कोर्ट की एकल खंडपीड के आदेश के बाद जिला प्रशासन की एक टीम बुधवार सुबह यादव के सरकारी आवास को खाली कराने पहुंची थी. लेकिन यादव के वकील से मिली जानकारी के बाद ये कार्रवाई रोक दी गई.

हाई कोर्ट की एकल खंडपीड के आदेश के खिलाफ उन्होंने दोहरी खंडपीठ में याचिका दायर की है. घटना से नाराज यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर खुद एक से अधिक बंगला रखने और उनके सहयोगियों पर अनधिकृत तौर पर बंगला पर कब्जा करने का आरोप लगाया.

0

मुंगेर में एनआईए की बड़ी कार्रवाई

बिहार में एनआइए ने एके-47 मामले में शामिल तस्करों के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एनआइए के 46 सदस्यीय टीम हथियारों का गढ़ कहलाने वाले मुंगेर पहुंची और छह टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी. टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हथियारों के गढ़ मिर्जापुर बरदह में चार तस्करों के घर तलाशी की, वहीं एक टीम कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बीचागांव स्थित कुख्यात अपराधी पवन मंडल के घर छापेमारी करने पहुंची.

छापेमारी का नेतृत्व एनआईए के डीएसपी एसके मालवीय कर रहे थे. बताया जा रहा है कि यहां से कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. छापेमारी के दौरान मुंगेर के एएसपी ने भी बरदह गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना हाई कोर्ट के वकील को दिनदहाड़े मारी गोली

पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने पटना हाई कोर्ट के एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद बदमाश फरार होने में भी कामयाब हो गए.

पुलिस के मुताबिक, पटना हाई कोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार (55) रोजाना की तरह बुधवार को पटना हाई कोर्ट जा रहे थे, तभी राजवंशी नगर क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. स्थानीय लोग घायल अवस्था में उन्हें नजदीकी अस्पताल तक ले गए, जहां डॉक्टरों ने वकील को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, हत्या के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. हत्या के पीछे जमीन विवाद की आंशका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×