ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: पशु चिकित्सकों को जल्द सैलेरी, नक्सलियों का आतंकी कनेक्शन

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें   

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस की बिहार रैली में शामिल होगा RJD

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी 3 फरवरी को पटना में होने वाली राहुल गांधी की रैली में शामिल होगी. उन्होंने 2006 आईआरसीटीसी होटल मामले में जमानत मिलने के बाद पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर मीडिया से कहा, "हमें बुलावा मिला है और हम रैली में शामिल होंगे."

होटल मामले में तेजस्वी यादव, उनके पिता लालू प्रसाद यादव और उनकी मां राबड़ी देवी को जमानत दी गई है. तेजस्वी ने कहा, "एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा ने बताया है कि कैसे प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी, बीजेपी नेता सुशील मोदी (अब बिहार के उप मुख्यमंत्री) और कुछ अन्य ने हमारे खिलाफ केस दर्ज करने के लिए जांच एजेंसी पर दबाव बनाया, ताकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को NDA में फिर से शामिल होने का बहाना मिल सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पशु चिकित्सकों को भी सैलरी देने का फैसला जल्द

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी सरकार आम चिकित्सकों की ही तरह पशु चिकित्सकों को भी सैलरी देने का फैसला बहुत जल्द करने वाली है. पटना में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि एनिमल हसबैंडरी की पढ़ाई करनेवाले छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़कर दूसरे क्षेत्रों में चले जा रहे थे जिसको देखते हुए ऐसे छात्रों को प्रेरित करने के लिए सरकार ने स्कॉलरशिप देना शुरू किया. बहुत जल्द ही सरकार आम चिकित्सकों की तरह पशु चिकित्सकों को भी सैलरी देने का फैसला करने वाली है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बनाया है और अब ऐसे हॉस्पिटल भी डेवलप होने चाहिए, जहां आउटडोर ट्रीटमेंट के साथ-साथ इनडोर ट्रीटमेंट की सुविधा हो. इस दिशा में पूरी मजबूती और गंभीरता के साथ अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा एनिमल हसबैंडरी के जो हॉस्पिटल्स हैं वहां भी धीरे-धीरे ये व्यवस्था लागू होगी.

0

सृजन घोटाले में पूर्व अधिकारी गिरफ्तार

सीबीआई ने सृजन घोटाले के सिलसिले में बिहार की एक भूमि अधिग्रहण अधिकारी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार, सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने पूर्व सहायक जिला दंडाधिकारी (एडीएम) स्तर की अधिकारी जयश्री ठाकुर को पटना से गिरफ्तार किया है, जो पिछले कई दिनों से फरार थीं.

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ठाकुर को कई बार नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन सीबीआई के पास हाजिर नहीं हुई थी.

बता दें, भागलपुर की स्वयंसेवी संस्था सृजन महिला विकास सहयोग समिति के बैंक खाते में हेरफेर कर करीब एक हजार करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिया गया. स्वयंसेवी संस्था सृजन महिला विकास सहयोग समिति के बैंक खाते में सरकारी योजनाओं के पैसे रखे जाते थे, जिसका उपयोग संस्था की ओर से अपने निजी कामों के लिए किया जाता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नक्सलियों का आतंकियों से कनेक्शन का शक

बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बरामद खाली गोलियों (खोखा) में उर्दू में लिखे शब्दों को लेकर पुलिस अब नक्सली और आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, आमतौर पर गोलियों में एक तरफ नीचे अंग्रेजी में शब्द लिखे होते हैं, जो बनाने वाली कंपनी के नामों को दर्शाते हैं. बरामद गोलियों में उर्दू से लिखा गया है.

नवादा के सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) कुमार आलोक ने सोमवार को कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पहली नजर से नक्सली संगठनों के तार आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका है.

दरअसल, गुरुवार को रतनपुर जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया था. वहां घटनास्थल से पुलिस ने कई हथियार और गोलियां बरामद की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×