ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: निर्विरोध JDU अध्यक्ष बने नीतीश, बाढ़ के बाद अब डेंगू का डर

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें  

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नीतीश JDU अध्यक्ष घोषित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दूसरी बार निर्विरोध जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. रविवार को उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई.

बता दें कि बीते 4 अक्टूबर को नीतीश कुमार की ओर से उनके प्रतिनिधि जेडीयू महासचिव संजय गांधी ने नामांकन दाखिल किया था. नीतीश के अलावा इस पद के लिए किसी और ने नामांकन नहीं किया. 6 अक्टूबर को 3 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था. तय वक्त तक किसी के नामांकन के न आने पर नीतीश की जीत को घोषित किया गया.

जेडीयू के चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े ने नीतीश कुमार के अध्यक्ष निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है. जिसे उनके प्रतिनिधि और बिहार विधान परिषद में पार्टी के चीफ व्हिप संजय गांधी को सौंपा गया. पार्टी नेताओं ने नीतीश कुमार के दूसरे कार्यकाल में जेडीयू के और मजबूत होने की उम्मीद जताई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना में जलभराव, डेंगू फैलने का अंदेशा

भारी बारिश और जलभराव के बाद पानी के जमे रहने से राजधानी पटना में डेंगू का खतरा बढ़ गया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीते चार दिनों में बुखार के 640 मरीज जांच में डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक, पटना के जिन इलाकों में जलभराव है, वहां डेंगू तेजी से फैल रहा है. इसमें राजेंद्र नगर, गोला रोड, पाटलिपुत्र जैसे पॉश इलाके भी शामिल हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के सेक्रेटरी के मुताबिक अभी खतरा की कोई बात नहीं है. उनके मुताबिक, पटना में मच्छरों को मारने के लिए ‘टेमिफोस’ का छिड़काव करने में 24 टीमों को लगाया गया है. बता दें की पूरे राज्य में डेंगू के अब तक 900 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सिर्फ पटना में 640 मामलों की पुष्टि हुई है.

0

पटना में जलभराव के कारण,BPSC परीक्षा को आगे बढ़ाने की उठी मांग

पूरे बिहार और राजधानी पटना में जोरदार बारिश और उसके बाद भारी जलजमाव के चलते परीक्षार्थी 15 अक्टूबर को होने वाले बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस साल परीक्षा में 4 लाख 11 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे, ऐसे में उन्हें परीक्षा केंद्र खोजने और वहां तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. वहीं जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने परीक्षार्थियों की इस मांग का समर्थन किया है. राज्य में बाढ़ और जलजमाव के चलते जान-माल की काफी हानि हुई है.

राजधानी पटना में अभी भी ज्यादातर जगहों पर जलजमाव बना हुआ है और पानी की निकासी नहीं होने की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी यादव का NDA पर हमला जारी

बिहार में बारिश और बाढ़ के बीच राजनीति और ज्यादा तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सरकार पर हमला करते हुए नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘पटना स्मार्ट सिटी कैसे? यहां ना पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था, ना कानून व्यवस्था, ना ही प्लान्ड डेवलपमेंट? बिहार को अब रूढ़िवादी नेता नहीं चाहिए. नीतीश जी को अपने 15 वर्षों के कुप्रबंधन, कुव्यवस्था और प्रशासनिक असफलता की जिम्मेदारी लेकर अब इस्तीफा देना चाहिए.’’

इससे पहले तेजस्वी ने NDA में चल रही तनातनी को कुत्ते बिल्ली की लड़ाई कहा था. तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘बीजेपी-जेडीयू की कुत्ता-बिल्ली वाली लड़ाई में राज्यवासियों का भारी नुकसान हो रहा है. दिनदहाड़े जनादेश की डकैती कर जनभावना का अपमान करने वाले CM बताएं कि क्या इसी दिन के लिए जनादेश का अपमान कर बीजेपी के साथ बिना नीति, सिद्धांत और विचार की अनैतिक सरकार बनाई थी? इससे बिहार को क्या फायदा हुआ?’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरिराज सिंह ने एक बार फिर मांगी माफी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से माफी मांगी है. गिरिराज सिंह ने इस बार कहा है कि वो सनातनियों से माफी मांगते हैं जो बाढ़ के चलते दुर्गा पूजा नहीं मना पा रहे हैं. गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘आज से दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है. मैं बिहार NDA की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगता हूं जहां पर बाढ़ के कारण पूजा ,पंडाल और मेला का आयोजन नहीं हो पाया है.’’

बता दें कि बीते कई दिनों से गिरिराज सिंह के निशाने पर प्रदेश की सरकार और जेडीयू रही है. और जबसे बाढ़ आई है तभी से वो नीतीश सरकार को लेकर काफी हमलावर भी हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×