नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर में विरोध
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुजफ्फरपुर में विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान उनका विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए उनकी कार पर स्याही फेंकी.
पुलिस के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) परिसर में 105 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध किया.
मुख्यमंत्री गाड़ी से कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और स्याही फेंकी, स्याही उनके वाहन पर जा गिरा. इस दौरान वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. जैसे ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी वाहन से उतरे, विरोध करने वाले लोग भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
चिराग पासवान को मिलेगी प्रदेश एलजेपी की कमान
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान 28 नवंबर को पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. बिहार में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले लोक जनशक्ति पार्टी में बड़े बदलाव किए जाने की तैयारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना के गांधी मैदान में पार्टी के स्थापना दिवस पर चिराग को बिहार एलजेपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
फिलहाल बिहार एलजेपी के अध्यक्ष पशुपति पारस हैं. रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान के निधन के बाद पशुपति पारस को दलित सेना का अध्यक्ष बनाया गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि चिराग का बिहार एलजेपी प्रमुख बनना तय है.
मीसा भारती को कोर्ट से राहत
लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती को एमपीएमएलए कोर्ट से आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में कोर्ट से राहत मिली है. मीसा भारती आरजेडी की राज्यसभा सांसद हैं.
मीसा भारती के वकील शिव कुमार यादव ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला बिहटा थाने में साल 2014 में दर्ज हुआ था, जबकि दूसरा मामला दानापुर थाने में साल 2014 में दर्ज हुआ था. इन दोनों मामलों में पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मीसा भारती के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी.
'हिंदुस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों मामलों में शिकायत करने वाले पदाधिकारी आरोप साबित करने में विफल रहे. एमपी-एमएलए कोर्ट ने सबूतों की कमी के कारण दोनों मामलों में मीसा भारती को आरोपों से बरी कर दिया है.
गिरिराज सिंह लेंगे राजनीति से संन्यास!
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. गिरिराज ने कहा कि उनकी राजनीतिक पारी अब समाप्त होने वाली है. उन्होंने कहा कि वे राजनीति में जो करना चाहते थे, वह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिया है.
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी है. मैं राजनीति में मंत्री-विधायक बनने नहीं, कुछ मकसद व सपनों के साथ आया था. सपना था, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा हो’.”गिरिराज सिंह
बीजेपी के 'फायर ब्रांड' नेता गिरिराज सिंह ने आगे कहा, "नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन पांच वर्षों में हम सभी कार्यकर्ताओं की उम्मीदें पूरी हो जाएंगी. इसके बाद राजनीति करने का मेरा क्या उद्देश्य होगा?"
बिहार के 40 गांवों में होगी जलवायु अनुकूल खेती
बिहार में अब जलवायु अनुकूल खेती की जाएगी. कृषि विभाग ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है. पहले चरण में इसके लिए आठ जिलों के 40 गांवों को चुना गया है.
कृषि विभाग के सचिव एन. श्रवण कुमार ने बताया कि आठ जिलों के 40 गांव जलवायु अनुकूल कृषि के लिए मॉडल बनेंगे. इनमें मधुबनी, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, गया, नवादा और नालंदा के पांच-पांच गांव शामिल हैं.
इसके तहत फसल चक्र में उन अनाजों को बोया जाएगा, जिसमें किसानों को ज्यादा बारिश का इंतजार नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि इस खेती से विपरीत परिस्थितियों में भी किसान खेती करने में सक्षम हो सकेंगे. स्थानीय इलाकों में कौन-कौन सी फसल की खेती होनी चाहिए, इसकी जानकारी भी किसानों को दी जाएगी. इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्रों में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इन गांवों में कृषि उत्पादन बढ़ने के बाद अन्य नौ जिलों में अपनाने की योजना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)