ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: बाढ़ के बाद बढ़ रहा डेंगू का कहर, सुशील मोदी के घर का घेराव

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी में तैयार हुआ जल निकासी का प्लान

सीएम नीतीश कुमार 14 अक्टूबर सोमवार को एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे जिसमें राजधानी पटना में आई बाढ़ और जल जमाव के कारणों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही जल निकासी के लिए जो प्रशासन ने प्लान तैयार किया है उसकी समीक्षा भी की जाएगी. खबर है कि नगर निगम और बुडको ने एक प्रेजेंटेशन तैयार किया है जिसे सीएम को दिखाया भी गया है. इस प्लान के तहत पटना से जो जलनिकासी की जाएगी उसपर सीएम फैसला ले सकते हैं.

पटना में आई बाढ़ के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई भी की जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाढ़ के बाद बिहार में डेंगू का खतरा

बिहार में बाढ़ के बाद डेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. डेंगू तेजी से राज्य में अपने पैर पसार रहा है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में डे़गी के 1579 मरीज पाए गए हैं इनमें सबसे ज्यादा 1135 मरीज सिर्फ पटना में ही हैं.

रविवार को भी प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिव समेत कई अधिकारी बिहार में आई बाढ़ से पैदा हुई बीमारियों से निपटने के लिए बैठक करते दिखे. हेल्थ कैंपों का हाल और भी भयावह है, कहा जा रहा है कि इन हेल्थ कैंपों में रविवार तक 26 हजार 875 मरीजों का इलाज किया गया है.

तेजस्वी की रैली में मची भगदड़, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनावी सभा में आरजेडी के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोगों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. हालत बिगड़ते देख पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा.

बता दें कि रविवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर में आरजेडी की चुनावी रैली थी. इस रैली को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी यादव जैसे ही मंच पर चढ़े उनको माला पहनाने के लिए एक कार्यकर्ता मंच पर चढ़ा जिसे सुरक्षाकर्मियों ने उतार दिया. इसके बाद ही मामला बेकाबू हो गया. इस विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आरजेडी ने जफर आलम को उम्मीदवार बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मधुबनी के गौतम ने केबीसी में जीते 1 करोड़ आज देंगे 7 करोड़ के सवाल का जवाब

कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन में अभी तक दो लोग करोड़पति बने हैं. केबीसी को एक नया करोड़पति मिलने जा रहा है. बता दें कि बिहार के मधुबनी जिला से ताल्लुक रखने वाले गौतम कुमार झा ने अभी तक खेलते हुए 1 करोड़ जीत गए हैं और वो हॉट सीट पर काबिज हैं. सोमवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में वो 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने वाले हैं.

टीवी चैनल सोनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के मुताबिक गौतम ने 1 करोड़ जीत लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिरिराज सिंह पर बनने वाली फिल्म का पोस्टर वायरल

बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह का एक पोस्टर वायरल हुआ है. ये एक फिल्म का पोस्टर है जिस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तस्वीर है. फिल्म का नाम है, ‘हर गरीब जरूरतमंद की आवाज हूं, हां मैं गिरिराज हूं.’

लेकिन गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि ये उनकी फिल्म नहीं है और इससे जुड़े होने की खबर को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया है. गिरिराज ने ट्वीट किया, ‘‘इस पोस्टर को बनाने वाले ने न हमसे कोई संपर्क किया है, न मेरी अनुमति है और न इस तरह के किसी भी चीज में मेरी रुचि है.
इसलिए आग्रह है ऐसे पोस्टर न बनाएं.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील मोदी के घर को लोगों ने घेरा

पटना शहर में जलजमाव से पीड़ित लोगों ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्रनगर स्थित घर का घेराव किया. बता दें कि 27 सितंबर से 29 सितंबर तक लगातार हुई भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव के बाद 30 सितंबर को सुशील और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को एसडीआरएफ की टीम ने उनके राजेंद्रनगर वाले घर से सुरक्षित निकाला था.

पटना के अलग-अलग इलाकों में पानी भर जाने के इतने दिन बाद जलजमाव से राहत नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने सुशील के घर के सामने प्रदर्शन किया और हाथों में तख्तियां लेकर उनके खिलाफ नारेबाजी की और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×