ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: नीतीश नहीं करेंगे झारखंड में प्रचार,कैंब्रिज में आनंद कुमार

Q पटना में पढ़ें बिहार से जुड़ी बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में चुनाव प्रचार करने नहीं जाएंगे नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने का फैसला किया है. उन्होंने पटना में बुधवार को कहा कि वहां उनकी जरूरत नहीं है. पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नीतीश कुमार से जब झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार खासकर बीजेपी के बागी नेता सरयू राय के पक्ष में प्रचार करने के लिए जाने के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "हमारी आवश्यकता वहां नहीं है."

बिहार में बीजेपी के साथ सरकार में शामिल जेडीयू ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है. मंगलवार को जेडीयू के सांसद और सीनियर नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने साफ कहा कि अगर सरयू राय प्रचार में आने का आग्रह करेंगे, तो नीतीश सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता उनके समर्थन में जमशेदपुर आएंगे. इसके लिए पार्टी भी उनसे आग्रह करेगी. बता दें कि झारखंड के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार का भी नाम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में आरजेडी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी राबड़ी देवी

पूर्व मुख्यमंत्री और जेल में कैद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए झारखंड में प्रचार करेंगी. झारखंड चुनाव के लिए आरजेडी की स्टार प्रचारकों की सूची में राबड़ी देवी टॉप पर हैं.

आरजेडी उपाध्यक्ष और पार्टी के राज्य चुनाव समिति के संयोजक राजेश यादव ने कहा, "झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने वाले नेताओं में राबड़ी देवी, तेज प्रताप, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और बाकी के कई नेता शामिल हैं."

मुंगेर में हथियारों का जखीरा बरामद

अवैध हथियारों के लिए चर्चित बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया. इस मामले में चार हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद हथियारों में 29 दोनाली बंदूकें शामिल हैं. मुंगेर के पुलिस डीआईजी मनु महाराज को जानकारी मिली थी कि हथियार तस्कर बड़ी मात्रा में हथियारों की तस्करी करने वाले हैं. इसी जानकारी के आधार पर डीआईजी ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. इस टीम ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए.

“इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह हथियार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले नक्सलियों को दिए जाने थे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.”
मनु महाराज

डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि बरामद हथियारों में 29 दोनाली बंदूकें और दो राइफल के अलावा विभिन्न प्रकार के 529 कारतूस शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावे हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैंब्रिज में लेक्चर देने जाएंगे आनंद कुमार

सुपर-30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार 24 नवंबर को दुनिया की जानी-मानी कैंब्रिज विश्वविद्यालय में लेक्चर देने के लिए बुलाया गया है. आनंद को ये निमंत्रण कैंब्रिज यूनियन की ओर से मिला है.

कभी कैंब्रिज में पैसों की तंगी के चलते एडमिशन न ले पाने वाले आनंद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे सपना पूरा हो रहा है.

आनंद कुमार ने पटना में करीब 2 दशक पहले सुपर 30 कोचिंग की शुरुआत की थी. इसका मकसद समाज में आर्थिक रूप से कमजोर टैलेंटेड छात्रों को आईआईटी की तैयारी करवाना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रक, बाइक की टक्कर में 4 मरे

औरंगाबाद जिले में एक ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार 3 छात्रों की मौत हो गई. इस घटना के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया, और ट्रक चालक की भी मौत हो गई. अंबा के थाना प्रभारी बीरेंद्र पासवान ने बताया, "मंगलवार रात 3 छात्र एक बाइक पर सवार होकर हरिहरगंज-औरंगाबाद मार्ग से कहीं जा रहे थे, तभी पोला गांव के पास हरिहरगंज से औरंगाबाद की ओर जा रहे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक से चालक का नियंत्रण हट गया और और ट्रक भी पलट गया."

सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से ट्रक का सहचालक फरार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×