ADVERTISEMENTREMOVE AD

पटना में बंद मॉल से बिना बिल सामान लाई बिहार पुलिस, मालिक ने लगाया चोरी का आरोप

Patna: जिस वक्त पुलिसवाले यह सामान ले जा रहे थे, उस वक्त बिल्डिंग मालिक वहीं मौजूद थे.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में बिहार पुलिस (Bihar Police) की एक टीम पर मॉल से सामान चोरी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पटना में क्राइम कंट्रोल और गश्ती दल से भरी Dial 112 की पुलिस की गाड़ी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में खड़ी थी. तभी वह देर रात बंद मॉल से गाड़ी में सामान लेकर जाने लगे.

हालांकि, बताया जा रहा है कि मॉल के ओनर और बिल्डिंग मालिक के बीच कुछ विवाद चल रहा था, और जिस वक्त पुलिसकर्मी सामान ले जा रहे थे, उस वक्त बिल्डिंग मालिक वहीं मौजूद था और उनकी मौजूदगी में यह काम किया जा रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉल के ओनर और बिल्डिंग मालिक में क्या विवाद?

जानकारी के मुताबिक, मॉल के ओनर और बिल्डिंग मालिक के बीच पैसे को लेकर आपसी विवाद था. पुलिस की गाड़ी अक्सर इस मॉल के पास ही खड़ी रहती थी. मॉल से Dial 112 की पुलिस ने ड्यूटी के समय बिना बिल का सामान ले लिया, जिस वजह से ही लोगों ने पुलिस पर चोरी करने और सामान ले जाने का आरोप लगाया. जिसके बाद में वीडियो भी वायरल हो गया है.

वायरल हो रहे वीडियो के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Dial 112 की गाड़ी वहीं पास में खड़ी रहती है और मॉल से पुलिस ने सस्ते दाम में बिना बिलिंग का सामान लिया है.
वैभव शर्मा, एसपी सिटी सेंट्रल

हालांकि एसपी ने यह भी कहा कि यह चोरी का मामला नहीं है, इसकी जांच हो गई है.

0

आरोपी सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर 

वैभव शर्मा ने आगे कहा कि ड्यूटी के दौरान गाड़ी में 4 पुलिसकर्मी थे, जिसमे एक पीटीसी पदाधिकारी, 2 महिला सिपाही और 1 ड्राइवर था. इन सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है और आगे सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

एसपी सिटी ने कहा कि वायरल वीडियो में महिला सिपाही से बदसुलूकी करने और वीडियो बनाने वाले के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा.

(इनपुट- तनवीर आलम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×