ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा, पेट्रोल 2.35 रुपये महंगा

राजस्व घाटे की पूर्ति के लिए योगी सरकार का फैसला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में डीजल-पेट्रोल महंगा हो गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजस्व घाटे की पूर्ति के लिए डीजल-पेट्रोल पर वैट बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई कीमतों के बाद पेट्रोल 2.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92 पैसे प्रति लीटर महंगा हो जाएगा. योगी सरकार ने राजस्व घाटे की पूर्ति के लिए पेट्रोल पर 28.80℅ और डीजल पर 17.48% वैट वसूलने का फैसला किया है.

सरकार के मुताबिक, बढ़ी हुई कीमतें मंगलवार आधी रात से ही लागू हो जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव के दौरान घटाया था वैट

बता दें, लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनता की नाराजगी कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया था. चुनाव के वक्त लिए गए इस फैसले से योगी सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था.

लिहाला, अब सरकार ने पेट्रोल 2.35 रुपये और डीजल 98 पैसे प्रति लीटर महंगा कर राजस्व नुकसान को कम करने के लिए कदम उठाया है.

दिल्ली में पेट्रोल 1.02 रुपये और डीजल 82 पैसे प्रति लीटर सस्ता

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को भी कटौती जारी रही, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आई तेजी से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत मिलने की गुजाइंश कम होगी.

तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम घटाए, जबकि डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन कटौती की गई. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले महीने के मुकाबले पेट्रोल का भाव 1.02 रुपये लीटर कम हो गया है, जबकि डीजल 82 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. पिछले महीने के आखिर में 31 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 72.86 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 66 रुपये प्रति लीटर था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस महीने 7 डॉलर प्रति बैरल गिरा ब्रेंट क्रूड

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस महीने कच्चे तेल में आई नरमी से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 31 जुलाई को 65.17 डॉलर प्रति बैरल था, जबकि बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंट क्रूड का अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध 58.64 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. इस प्रकार ब्रेंट क्रूड के भाव में इस महीने अब तक सात डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की गिरावट आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×