ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे पर सुरजेवाला बोले,PM-नड्डा जिम्मेदार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस्तीफा दे दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड में छह महीने से भी कम समय में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि धन सिंह रावत और सतपाल महराज का नाम नए मुख्यमंत्री के लिए सबसे आगे चल रहा है. रावत के हटाए जाने पर विपक्ष ने भी हमला बोला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उत्तराखंड में रोज बदलने वाली मुख्यमंत्रियों की कुर्सियां BJP के नेतृत्व की विफलता का रोजमर्रा का उदाहरण बनता जा रहा है, इसके लिए पीएम मोदी और जे.पी.नड्डा जी जिम्मेदार हैं, ये उत्तराखंड में पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी BJP ने 3 मुख्यमंत्री बदले थे.

वहीं कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा उत्तराखंड में BJP की लापरवाही और न समझी का परिणाम है कि आज मात्र 6 महीने के अतंराल के बाद बीजेपी को अपना दूसरा मुख्यमंत्री बदलने पर मज़बूर होना पड़ा. आज से साढ़े 4 साल पहले उत्तराखंड एक खुशहाल प्रदेश था,उस समय यहां बेरोजगारी का दर 1.5% था लेकिन आज 11% है.

ये भी पढ़ें-'तीरथ यात्रा' खत्म होने के मायने, रावत नाम की गलती किसकी थी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×