ADVERTISEMENTREMOVE AD

PMC बैंक के ग्राहक की हार्ट अटैक से मौत, खाते में फंसे थे 90 लाख

जेट एयरवेज से गई थी नौकरी, अब जमा-पूंजी के लिए थे परेशान

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) बैंक के ग्राहक पिछले कई दिनों से परेशान हैं. इसी परेशानी के बीच अब एक पीएमसी ग्राहक की हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आई है. इस बैंक के ग्राहक संजय गुलाटी अपने पैसों को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, जिसके कुछ ही घंटे बाद उनकी मौत हो गई. बताया गया है कि पीएमसी बैंक में खाताधारक गुलाटी के खाते में 90 लाख रुपये जमा हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बताया जा रहा है कि पीएमसी बैंक के ग्राहक संजय गुलाटी पर दोहरी मार पड़ी थी. इससे पहले वो जेट एयरवेज में नौकरी करते थे और उनकी नौकरी चली गई. नौकरी जाने के दुख के बाद उनकी जिंदगीभर की जमा-पूंजी भी बैंक में फंस गई थी. जिसके चलते वो काफी परेशान थे.

संजय उन सभी प्रदर्शनकारियों में शामिल थे जो लगातार पीएमसी बैंक के खिलाफ पिछले कई दिनों से सड़कों पर उतरे हैं. सोमवार को भी संजय ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. जिसके बाद वो वापस घर लौटे और उन्हें हार्ट अटैक हुआ. अटैक से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

0

पीएमसी बैंक के ग्राहक की इस तरह मौत होने पर पूर्व आम आदमी पार्टी नेता और कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया. उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा,

“खुद के पसीने से कमाया नब्बे लाख रुपया सरकारों की निगरानी के भरोसे बैंक में जमा किया! इनका बच्चा स्पेशल चाइल्ड है, वित्तमंत्री ने हाथ झाड़ लिए कि आपका पैसा लुट गया हम क्या कर सकते हैं, जवान आदमी सदमे में मर गया आइए अपनी-अपनी सरकार-पार्टी-नेता की चिंटूगीरी करते हुए कुतर्क करें.”
कुमार विश्वास
जेट एयरवेज से गई थी नौकरी, अब जमा-पूंजी के लिए थे परेशान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है PMC बैंक संकट?

23 सितंबर को अचानक खबर आई कि RBI ने PMC बैंक पर पाबंदियां लगा दी हैं. RBI का कहना था कि PMC बैंक ने रियल एस्टेट कंपनी HDIL को गलत तरीक से कर्ज दिया. PMC बैंक ने नियंमों को ताक पर रखकर कुल लोन कैपिटल 8,880 रुपये का 73 प्रतिशत यानी 6,500 करोड़ रुपये अकेले HDIL को ही दे दिया था. RBI ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद PMC बैंक पर लोन देने पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा RBI ने बैंक मैनेजमेंट पर भी कार्रवाई की.

बता दें कि PMC बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी HDIL के निदेशक राकेश वाधवान और उनके बेटे सारंग वाधवान के अलावा PMC बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों के अलावा पुलिस ने PMC बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (MD) जॉय थॉमस को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था. वह 17 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×