ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में लॉकडाउन का पालन करवाते पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट

पंजाब के बाद हरियाणा में पुलिस से मारपीट

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब के पटियाला के बाद अब हरियाणा के नूंह में पुलिसवालों के साथ मारपीट की खबर आई है. नूंह में अपनी ड्यूटी कर रहे एक हेड कॉन्सटेबल और स्पेशल पुलिस अफसर के साथ 11 लोगों ने मारपीट की. पुलिस ने एक शख्स और उसके साथियों को लॉकडाउन का पालन करने और घरों में रहने का निर्देश दिया, जिसके बाद सभी ने पुलिस पर हमला कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिकायतकर्ता हेड कॉन्सटेबल अनिल के मुताबिक, ये घटना 12 अप्रैल को शाम 7:30 बजे पटौदी रोड के वॉर्ड नंबर 14 पर हुई.

हेड कॉन्सटेबल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "हमने 8-10 लोगों को सड़क के कोने में खड़ा और बात करते हुए देथा. हमें देखते ही, वो सब अलग-अलग गलियों में गायब हो गए, जबकि एक शख्स अपने घर के बाहर खड़ा हो गया."

अनिल के मुताबिक, उन्होंने को चेतावनी दी कि घरों के अंदर रहें, नहीं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसके कुछ देर बाद ही, पीछे से कुछ लोग डंडों के साथ उनकी ओर हमला करने बढ़े.

“उनमें से एक ने पूछा कि वो कौन था जिसने कहा था कि हम घरों से नहीं निकल सकते. मैंने उन्हें हालात समझाने की कोशिश की, लेकिन वो बहस करते रहे, और फिर हमने बैकअप के लिए कॉल किया. इससे पहले अतिरिक्त पुलिसबल आता, उन्होंने हम पर डंडों से हमला किया और हमें मारने लगे.”
अनिल, हेड कॉन्सटेबल

एसएचओ के बीच-बचाव के बाद भी, आरोपियों ने हमल करना जारी रखा. हेड कॉन्सटेबल ने बताया कि जब एसएचओ आरोपी को पुलिस स्टेशन ले जा रहे थे, तब लोगों ने हमला करना जारी रखा, जिसमें एसएचओ के सिर में चोट आई है.

नूंह पुलिस के पीआरओ कृष्णन कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पंजाब में काटा एएसआई का हाथ

पंजाब के पटियाला में 12 अप्रैल को निहंग सिखों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में जहां दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं एएसआई का हाथ काट दिया गया. पुलिस पर हमले की ये घटना कोरोना वायरस से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच हुई है.

करीब साढ़े सात घंटों की सर्जरी के बाद पीजीआई के डॉक्टरों की एक टीम ने एएसआई के हाथ को सफलतापूर्वक री-इंप्लांट किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×