यूपी के प्रयागराज में ग्राम प्रधान चुनाव में तो प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला टॉस से किया गया. मामला प्रयागराज के सोरांव गांव का के करौदी गांव का है. काउंटिंग के दौरान दो प्रत्याशी भुंवर लाल और राज बहादुर को एक बराबर 170-170 वोट मिले थे, ये फैसला करना मुश्किल हो गया है कैसे विजेता का चुनाव हो.
बाद में दोनों उम्मीदवारों की सहमति से ये फैसला किया गया कि टॉस से उनकी किस्मत का फैसला किया जाए. आरओ सुरेश चंद्र यादव ने दोनों उम्मीदवारों के सामने टॉस किया और भुंवरलाल ग्राम प्रधान का चुनाव जीत गए.
पंचायत चुनाव के दौरान गाइडलाइंस की अनदेखी
उत्तर प्रदेश में रविवार को पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती के दौरान कई जिलों में मतगणना केंद्रों पर सामाजिक दूरी सहित कोरोना महामारी के मद्देनजर लागू किए गए नियमों की धज्जियां उड़ती देखी गई. यह उल्लंघन तब देखा गया, जब सरकार आश्वासन दिया था कि कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. मतगणना केंद्रों के आसपास सामाजिक दूरी के उल्लंघन के अलावा बिना मास्क के भी काफी लोग देखे गए.
राज्य में रविवार की सुबह जैसे ही पंचायत चुनावों की गिनती शुरू हुई, उसी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल ध्वस्त होते नजर आए. सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने पर पुलिस के साथ झड़पें भी देखी गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)