ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीः छात्रों को BJP की सदस्यता दिलाने के मामले में जांच के आदेश

चंदौली के बाहुबली विधायक ने स्कूली बच्चों को दिलाई थी बीजेपी की सदस्यता

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्कूली छात्रों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के मामले में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जांच के आदेश दे दिए हैं. बता तें, बीते दिनों बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने चंदौली के एक स्कूल में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया था और स्कूली बच्चों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी.

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चंदौली में सैयदराजा सीट से विधायक सुशील सिंह स्कूल के क्लासरूम में छात्रों को संबोधित कर रहे हैं और उन्हें बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीते 17 जुलाई को सुशील सिंह चंदौली के एक स्कूल में पहुंचे थे. यहां उन्होंने स्कूली के शैक्षणिक घंटों में छात्रों से सदस्यता फॉर्म भरवाए. उन्हें पार्टी का पटका पहनाया और उन्हें पार्टी की सदस्यता शपथ भी दिलाई.

विधायक ने कहा- 'मैं तो स्कूल खत्म होने के बाद गया था'

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, विधायक के इस सदस्यता कार्यक्रम के लिए स्कूल में चल रही सभी कक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं.

हालांकि, विधायक सुशील सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि वह स्कूल खत्म होने के बाद वहां गए थे. विधायक ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया,

‘स्कूल के बच्चों ने मुझे वहां बुलाया था. उन्होंने कहा कि स्कूल में लाइब्रेरी नहीं है. मैं वहां गया मैंने बच्चों को आश्वस्त किया कि उन्हें जल्द ही लाइब्रेरी मुहैया कराई जाएगी.’

सिंह ने कहा, "छात्रों ने मुझसे पार्टी का स्कार्फ मांगा था और उन्होंने मेरे साथ तस्वीरें भी लीं. मैंने उन्हें बीजेपी की विचारधारा के साथ जुड़ने की सलाह दी. यह सदस्यता अभियान नहीं था."

0

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कथित तौर पर स्कूलों के जिला निरीक्षक विनोद कुमार राय से शुक्रवार तक इस मामले की रिपोर्ट देने को कहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में चहल के हवाले से लिखा है, "रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर, हम वास्तविक तथ्यों के बारे में बता पाएंगे."

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल के छात्र विधायक से स्कूल में लाइब्रेरी बनवाने के सिलसिले में मिलना चाहते थे. लेकिन विधायक ने लाइब्रेरी बनवाने के बजाय उन्हें पार्टी का सदस्य बना दिया.

आईएएनएस ने एक वरिष्ठ शिक्षक के हवाले से लिखा, 'सुशील सिंह इलाके के 'बाहुबली' नेता हैं. उनकी खिलाफत करने का साहस कोई नहीं कर सकता. कुछ बच्चे इनमें नाबालिग भी हैं, लेकिन किसी को कोई चिंता नहीं है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×