ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: शांति से पढ़ी गई जुमे की नमाज, कहीं फूल तो कहीं पानी से हुआ पुलिस का स्वागत

Prophet Comment Row: पिछले शुक्रवार की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने इमामों के साथ मिलकर शांति बनाए रखी

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज जुमे की नमाज (Juma Namaz) सकुशल, शांति के साथ संपन्न हुई. पिछले शुक्रवार 10 जून को देशभर में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुए थे. देश के कई इलाकों में यह विरोध प्रदर्शन उग्र हो गए. उत्तर प्रदेश भी इन विरोध प्रदर्शनों की चपेट में आया था. उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कई अन्य शहरों में प्रदर्शन हुए.

बीते शुक्रवार को हुए इन प्रदर्शनों को देखते हुए इस बार प्रशासन काफी मुस्तैद था. पुलिस प्रशासन को यह सुनिश्चित करना था कि इस शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद कहीं भी शांति भंग न होने पाए. इस काम में पुलिस प्रशासन को कामयाबी मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरादाबाद में शांति से हुई नमाज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के मुगलपुरा थाना इलाके में जामा मस्जिद में शहर वासियों ने जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की. जिसके बाद सभी लोग प्रशासन की अपील के बाद अपने-अपने घर वापस लौट गए. जनपद में लगातार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लोगों से संपर्क करके जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कराए जाने को लेकर मीटिंग की जा रही थी. जिसके बाद जनपद में मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील का असर हुआ है,सभी लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से आकर मस्जिद में नमाज पढ़ी है, जिसके बाद सभी नमाजी अपने घर वापस चले गए.

उन्नाव से एक अनोखी तस्वीर सामने आयी

जुमे की नमाज के अवसर पर उन्नाव से एक अनोखी तस्वीर सामने आयी है. पिछले दिनों जुमे के दिन यूपी के कई जिलों मे हिंसा और पत्थरबाजी की तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन उन्नाव से आज ऐसी तस्वीर सामने आई जो गंगा जमुबी तहजीब की बातें हकीकत में बयान कर रही हैं. जुमे की नमाज को देखते हुए एहतियात के तौर पर ड्रोन से निगरानी की जा रही थी.

Prophet Comment Row: पिछले शुक्रवार की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने इमामों के साथ मिलकर शांति बनाए रखी

उन्नाव से एक अनोखी तस्वीर सामने आयी

ड्रोन चलाने के लिए एक सिपाही तपती धूप में ड्यूटी कर रहा था. उसे देखते हुए वहां पर छोटे छोटे बच्चे छाता लेकर पहुंच गए और उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान को छांव में कर धूप से बचाया. यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

0

प्रयागराज में बेटियों ने ठंडे पानी से किया SSP का स्वागत 

पिछले जुमे को जिस अटाला एरिया में ईंट पत्थर चले थे, उसी अटाला एरिया में आज दो सगी बहनों सारा और हलीमा ने पुलिस बलों को पीने के लिए ठंडा पानी पेश किया. एसएसपी ने उन्हें अपना निजी नम्बर दिया और कहा कि कोई बाहरी शरारती आदमी आए या दिखे तो तुरंत फोन करना, मैं खुद दल बल समेत उन्हें पकड़ने आऊंगा.

Prophet Comment Row: पिछले शुक्रवार की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने इमामों के साथ मिलकर शांति बनाए रखी

प्रयागराज में बेटियों ने ठंडे पानी से किया SSP का स्वागत

पिछले एक हफ्ते से लगातार एसएसपी, डीएम और उनका पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला दिन रात एक करते हुए पसीना बहाते हुए शांति व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने और कानून को हाथ में लेने वालों की गिरफ्तारी में लगा हुआ है.

आगरा में भी रही शांति

ताजनगरी आगरा में शांति पूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हुई. नमाज को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को आगरा पुलिस प्रशासन सुबह से ही एलर्ट रहा,ब्लैक कमांडो के साथ भारी पुलिसबल शाही जामा मस्जिद से लेकर शहर भर की मस्जिदों में तैनात रहा.

सहारनपुर में भी शांति से हुई नमाज  

सहारनपुर में आज जुमे की नमाज के कारण सहारनपुर जिले के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर एसपी सिटी राजेश कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी RAF और भारी पुलिस फोर्स बल के साथ मौजूद रहे.

सम्बंधित मामले में सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि, "आज जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पूरे जनपद में कराई गई है व सभी धर्म के धर्मगुरुओं ,नेताओं व पुलिस प्रशासन के साथ ही आला प्रशासनिक अधिकारियों का पूर्ण योगदान रहा है. जिनका मैं धन्यवाद करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आगे भी सभी त्योहारों पर भी इसी प्रकार से शांति व्यवस्था जनपद सहारनपुर में बनी रहेगी."

Prophet Comment Row: पिछले शुक्रवार की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने इमामों के साथ मिलकर शांति बनाए रखी

लखनऊ में पुलिस को फूल भेंट करते नमाजी

उत्तर प्रदेश को छोड़ देश के अन्य इलाकों में भी जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. लेकिन उत्तर प्रदेश समेत देशभर के कई राज्यों में अग्निवीर योजना को लेकर बड़ी मात्रा में हिंसा और उत्पात की घटनाएं सामने आई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×