ADVERTISEMENTREMOVE AD

"MBBS डॉक्टर-100 से ज्यादा टेस्ट फ्री", पंजाब में भगवंत मान सरकार का हेल्थ प्लान

Punjab Aam Aadmi Clinics: Bhagwant Mann सरकार ने 5 महीने में 100 आम आदमी क्लीनिक खोले.

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब (Punjab) की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) की तर्ज पर प्रदेश में 'आम आदमी क्लीनिक' (Aam Aadmi Clinic) की शुरुआत की है. 5 महीने में राज्य सरकार ने 100 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं, जहां लोगों को फ्री में इलाज मिल रहा है. भगवंत मान सरकार की 117 विधानसभा में क्लीनिक खोलने की योजना है. आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत पर अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब के लोगों को बधाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 आम आदमी क्लीनिक की सौगात

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पंजाब सरकार ने प्रदेश की जनता को 100 आम आदमी क्लीनिक की सौगात दी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में कहा कि हर व्यक्ति को मुफ्त और अच्छा इलाज मुहैया करने के प्रति पंजाब सरकार प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन क्लीनिक के बाद जिला स्तर पर सिविल अस्पतालों की दशा सुधारने पर काम होगा. वहीं 16 नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे.

आम आदमी क्लीनिक की विशेषताएं

आम आदमी क्लीनिक में मरीजों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. मरीजों के फ्री इलाज से लेकर यहां कई तरह के जांच की भी फैसिलिटी है.

  • आम आदमी क्लीनिक में लोगों को 41 तरह के टेस्ट पैकेज मिलेंगे. यहां 100 से ज्यादा तरह के मेडिकल टेस्ट की सुविधा होगी.

  • क्लीनिक पर एक MBBS डॉक्टर, साथ ही एक फॉर्मासिस्ट, एक नर्स और एक स्वीपर समेत कुल 4 से 5 कर्मचारी होंगे. आम आदमी क्लीनिक में एयर कंडीशनिंग की भी व्यवस्था होगी.

  • इन क्लीनिक में टोकन सिस्टम होगा. मरीजों को पहले आओ, पहले टोकन पाओ की तर्ज पर देखा जाएगा. टोकन के हिसाब से डॉक्टर मरीजों को देखेंगे. लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं.

  • क्लीनिक में जितनी देर तक मरीज आएंगे, उतनी देर तक डॉक्टर बैठे रहेंगे. निम्न और मध्यम वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा.

इस योजना से राज्य के प्रत्येक लिंग और आयु वर्ग को अपनी आय की चिंता किए बिना स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. अब लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर टेस्ट में कोई बड़ी बीमारी सामने आती है तो उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को दी बधाई

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत पर वहां के लोगों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा के लिए भगवंत मान सरकार की सराहना भी की है.

"आम आदमी के लिए शीर्ष स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए अब तैयार है. अपने नागरिकों को एक मजबूत और स्वस्थ पंजाब सुनिश्चित करने की अपनी विचारधारा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी."
चेतन सिंह जौरामाजरा, स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब

5 महीन में वादा किया पूरा- कंग

प्रदेश में आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत पर मलविंदर सिंह कंग ने कहा की पंजाब को मुफ्त और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने का वादा सिर्फ पांच महीनों में पूरा कर दिया है. पिछली सरकारों और आप सरकार की कार्यशैली में जमीन-आसमान का अंतर है.

वहीं आप सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा की, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मानव अधिकार है और आम आदमी पार्टी ने इसे सच कर दिखाया है. दिल्ली की तर्ज पर अब पंजाब में भी 100 आम आदमी क्लीनिक शुरू हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×