ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी जिसे सीएम चेहरा बनाएगी सबको मान्य होगा- पंजाब सीएम चन्नी Exclusive

चरणजीत सिंह चन्नी ने क्विंट के साथ बातचीत में कहा कि, दो सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी का है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Elections 2022) होने वाले हैं. चुनावों की तारीखों का ऐलान भी किया जा चुका है. इस बीच सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पंजाब में यह मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी गठबंधन के बीच देखा जा रहा है. इस चुनावी गरमा गर्मी के बीच क्विंट ने मुख्यमंत्री चरणचीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) से चुनावों को लेकर बात की.

कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा पार्टी जल्द तय करेगी: चन्नी

दो सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पार्टी का फैसला बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की इच्छा थी कि मैं भदौर सीट से चुनाव लड़ूं. चरणचीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस का सीएम चेहरा होने के सवाल पर चन्नी ने क्विंट को बताया

यह पार्टी का फैसला होगा, पार्टी इस पर विचार कर रही है और पार्टी जल्द ही इसका खुलासा करेगी.

अमरिंदर सिंह के राजनैतिक हमलों पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह से सर्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं है. उनकी बयानबाजी को पंजाब पसंद नहीं करेगा.

सीएम फेस को लेकर कांग्रेस में चल रहे घरेलू संग्राम पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमने आपस में यह तय किया है कि पार्टी जिसे भी मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगी, सब उसका स्वागत करेंगे. यह बात आपस में तय कर ली गई है और इसपर कोई विवाद नहीं है.

बेअदबी के मामलों पर बोलते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि अमृतसर और कपूरथला दोनों जगह कार्यवाही की गई है, जांच अभी जारी है. सीएम ने कहा कि कपूरथला वाले मामले में युवक बेअदबी करने नहीं आया था उस हिसाब से आगे की जांच जारी है.

पंजाब के तीन बड़े मुद्दों में उन्होंने एजुकेशन को सबसे बड़ा मुद्दा बताया, उसके बाद स्वास्थ्य और फिर पंजाब के युवाओं के रोजगार को उन्होंने पंजाब के मुख्य मुद्दे बताये.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×