ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP के बाद अब पंजाब ने चार हफ्तों के लिए बढ़ाया लॉकडाउन

अमरिंदर सिंह ने राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन के विस्तार करने की घोषणा की है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गृह मंत्रालय ने 31 मई के बाद फेज में लॉकडाउन खोलने का फैसला लिया है. साथ ही कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है. लेकिन इस बीच पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पूरे राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन के विस्तार करने की घोषणा की है. इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के सीएम अररिंदर सिंह ने राज्य में 4 हफ्तों तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा के साथ ये भी कहा कि, राज्य में कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में कुछ और छूट दी गई है. ये छूट केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अधीन दी गई हैं.

उचित सावधानियों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 17 मई से 28 मई के बीच 36,820 लोगों पर मास्क न पहनने और 4,032 लोगों पर सड़कों पर थूकने के लिए जुर्माना लगाया गया है, 503 FIR भी दर्ज की गई हैं.
अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री पंजाब

शिवराज सिंह ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई जाने वाली है. वर्तमान स्थितियों में सबकुछ खोल नहीं सकते हैं क्योंकि कोरोना से अभी निपटना है. उन्होंने आगे कहा,

“स्कूल 13 जून के बाद खोले जाएंगे. अभी तक स्कूलों का खुलना तय है,अंतिम फैसला तो कुछ दिनों के बाद ही लिया जाएगा.”

देश में फेज में खुलेगा लॉकडाउन

  • फेज 1 - 8 जून से सभी धार्मिक जगहों, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति होगी. इस संबंध में केंद्र सरकार जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी.
  • फेज 2 - राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ सलाह करके दूसरे फेज में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और ट्रेनिंग संस्थान खोले जाएंगे.
  • फेज 3- स्थिति का आकलन करके इंटरनेशनल एयर ट्रेवल, मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल , एंटरटेनमेंट पार्क खोले जाने की तारीख तय की जाएगी.

बता दें कि, पंजाब में कोरोना वायरस से अब तक 2301 लोग संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 48 की मौत हो चुकी है. वहीं, मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,645 हो गई है. अकेले इंदौर में शुक्रवार को 84 नए मरीज़ मिले हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 334 लोगों की जान जा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×